नई दिल्ली । हांगकांग की ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो मोबाइल भारतीय बाजार में 23 जुलाई को नया स्मार्टफोन लांच करेगी। नया स्मार्टफोन ‘कैमोन’ सीरीज के तहत लांच किया जाएगा।
उद्योग सूत्रों ने बताया कि यह डिवाइस मेड फॉर इंडिया उत्पाद है और इसकी कीमत 13,999 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित ड्यूअल कैमरा कॉन्फिगरेशन होगा,
जो असली बोके मोड का अनुभव प्रदान करेगा। टेक्नो मोबाइल ने मई में अपना पहला एआई संचालित कैमरा स्मार्टफोन ‘कैमोन आईक्लिक’ लांच किया था, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।