तमिल फिल्म ’36 वायाधिनिले’ के रीमेक में दिखेंगी विद्या बालन!

बॉलिवुड ऐंटरटेनर एक्ट्रेस विद्या बालन अब तमिल फिल्म 36 वायाधिनिले के रीमेक में नजर आएंगी। दरअसल ऐक्टर-पॉलिटिशन नंदमूरि तारक रामाराव की बायॉपिक में काम करने के लिए विद्या बालन ने हॉं कर दिया है। इस फिल्म में वो एनटीआर की पत्नी बासव तारकम की भूमिका अदा करेंगी।

खबरों के मुताबिक विद्या को तमिल कॉमिडी ड्रामा फिल्म ’36 वायाधिनिले’ के हिन्दी रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है। आपको बतलाते चलें कि यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे सुपरस्टार सूर्या ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी गृहिणी के जीवन पर आधारित है

जिसने अपने सपनों को पति और बेटी के लिए कुर्बान कर दिया और उसके बाद वह खुद को खोजने निकल पड़ती है ताकि दोबारा जिंदगी जी सके। फिल्म बॉक्स ऑफिस में सफल रही और क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। खबरों के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने विद्या को लीड रोल करने के लिए तैयार किया है। यह अलग बात है कि खुद विद्या बालन ने इस संबंध में कुछ कहा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top