Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/tahalkat/public_html/index.php:38) in /home/tahalkat/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
varanasi – Tahalkatoday https://www.tahalkatoday.com सबको खबर दे और सबकी खबर ले Tue, 25 Apr 2023 04:36:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.tahalkatoday.com/wp-content/uploads/2021/09/cropped-tehlka-today-logo-32x32.jpg varanasi – Tahalkatoday https://www.tahalkatoday.com 32 32 भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नकवी साहब की जन्म स्थली नवाबों की नगरी लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ईरान दोस्ती बनाएंगी भारत को सुपर पावर? https://www.tahalkatoday.com/bharat-iran-dosti/ https://www.tahalkatoday.com/bharat-iran-dosti/#respond Tue, 25 Apr 2023 03:57:40 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=19686 ईरान सेना दिवस पर रक्षा खुफिया एजेंसी के डीजी राणा ने किया एलान आगे हमारी दोस्ती होगी और मजबूत

एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ईरानी रक्षा मंत्री आ रहे है भारत

ईरानी नौसेना के कई प्रतिनिधिमंडलों ने हाल के दिनों में विभिन्न भारतीय नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का भी किया दौरा

तहलका टुडे टीम

नई दिल्ली: 6 करोड़ शिया समुदाय से भरे भारत की ईरान से मोहब्बत अब जग जाहिर होने से फिरकापरस्त मुल्कों के एजेंटो में हड़कंप मच गया है,जिसका आने वाले दिनों में असर सियासी गतिविधियों पर भी पड़ेगा,देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नकवी साहब की जन्म स्थली नवाबों की नगरी लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के रक्षा मंत्रालय की ईरान दोस्ती अब चर्चा का विषय बन रही है।

ईरानी रक्षा मंत्री मोहम्मद रजा घराई अश्तियानी एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो आने वाले सप्ताह में आयोजित होने की योजना है,
भारत की रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा, ईरान के राजदूत इराज इलाही और कर्नल हसन मोमन सैन्य अटैची की नई दिल्ली में ईरान सेना दिवस समारोह में ईरान दूतावास में संयुक्त रूप से शामिल होकर हड़कंप मचा दिया है।

आपको ये भी बता दे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से वाराणसी से ससद सदस्य है,वाराणसी भी शिया समुदाय का गढ़ है, यहां देश दुनिया में अमन सुकून का पैगाम देकर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की भारत से मोहब्बत का पाठ देने वाले 1200 मकतबों के बोर्ड तंजीमूल मकातिब के प्रेसिडेंट आयतुल्लाह शमीमुल हसन साहब का आवास और जन्म स्थली है, यहाँ का जवादिया अरबिक कॉलेज पूरी दुनिया में अच्छे स्कॉलर पैदा करने के लिए मशहूर है।

आयतुल्लाह मौलाना शमीमुल हसन साहब

दिल्ली में ईरान सेना दिवस के इस कार्यक्रम में रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा मुख्य अतिथि थे, जिसमें विभिन्न विदेशी मिशनों के रक्षा अधिकारियो ने भाग लिया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि दोनों देश “निकट भविष्य में नए डोमेन में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग का विस्तार करने की दिशा में काम कर रहे हैं और आने वाले वर्षों में हमारी दोस्ती मजबूत होती रहेगी”।

आपको ये भी बता दे पिछले साल ईरानी नौसैनिकों ने विशाखापत्तनम में आयोजित मिलन 22 अभ्यास में भाग लिया था और ईरानी युद्धपोतों ने गोवा के तटों के संयुक्त समुद्री अभ्यास आईएमईएक्स 22 में भाग लिया था। भारतीय प्रशिक्षण जहाजों ने अक्टूबर 2022 में बंदर अब्बास का दौरा किया।

लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने बताया, “भारत और ईरान के बीच रक्षा संबंध बढ़े हैं। जूनियर और मध्य स्तर के अधिकारियों के बीच अधिक से अधिक बातचीत को सक्षम करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा कई पेशेवर सैन्य पाठ्यक्रमों में भाग लिया जा रहा है। “। वरिष्ठ स्तर पर, भारतीय राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के एक रक्षा के स्पेशलिस्ट लोगो के अध्ययन दौरे ने ईरान का दौरा किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने आगे कहा भारत और ईरान परस्पर क्रिया का सहस्राब्दियों पुराना इतिहास रहा हैं। भारतीय और ईरानी कला, संस्कृति और धार्मिक परंपराएं पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी और विकसित हुई हैं। ईरान और भारत के बीच मजबूत आपसी विश्वास और रक्षा सहयोग पर आधारित एक व्यापक साझेदारी है जो उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध बढ़े हैं। दोनों पक्षों द्वारा कई पेशेवर सैन्य पाठ्यक्रमों में भाग लिया जा रहा है, इस प्रकार बातचीत की संख्या बढ़ रही है। प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के अलावा, ईरानी नौसेना के कई प्रतिनिधिमंडलों ने हाल के दिनों में विभिन्न भारतीय नौसेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का दौरा किया है:

दिल्ली में ‘ईरान सेना दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत में ईरान के राजदूत, इराज इलाही ने कहा”मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ईरान के रक्षा मंत्री की भारत यात्रा के साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को एक गतिशील द्विपक्षीय और बहुपक्षीय प्रारूप में और विकसित और मजबूत किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “मैं इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बलों के संदेश पर फिर से जोर देता हूं, जो शांति, दोस्ती और आपसी सम्मान पर आधारित सहयोग है।”

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान का सैन्य सिद्धांत पूरी तरह रक्षात्मक है और सक्रिय प्रतिरोध पर आधारित है। ईरान के इस्लामी गणराज्य ने साबित कर दिया है कि वह जुझारू नहीं है, लेकिन यह किसी भी आक्रामकता को सख्ती से दबा देता है।

इलाही ने आगे कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान ने हमेशा क्षेत्र के देशों द्वारा पश्चिम एशिया की सुरक्षा पर जोर दिया है और अन्य शक्तियों की उपस्थिति और हस्तक्षेप को क्षेत्र में अस्थिरता का कारण मानता है।
श्री इलाही ने आगे कहा कि पश्चिम एशिया के अशांत क्षेत्र में इस्लामिक गणराज्य ईरान की संवेदनशील और भू-राजनीतिक स्थिति ने इस क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा को बनाए रखने में सशस्त्र बलों के महत्व को बढ़ा दिया है। इलाही ने कहा कि पिछली शताब्दी के दौरान फिलिस्तीनियों के कब्जे और उनके उत्पीड़ित लोगों के विस्थापन, फारस की खाड़ी के विशाल ऊर्जा संसाधनों और इस क्षेत्र में विदेशी हस्तक्षेप ने हमेशा पश्चिम एशियाई क्षेत्र को अस्थिरता और संकट से भरा बना दिया है।

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे दिल्ली यात्रा के दौरान ईरान के रक्षा मंत्री अष्टानी अपने भारतीय, रूस, चीनी और ताजिक समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। ईरान इस साल जुलाई में दिल्ली एससीओ शिखर सम्मेलन में समूह का पूर्ण सदस्य बन जाएगा। एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक 27-28 अप्रैल को दिल्ली में होगी और इसमें रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु, चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू और अन्य मध्य एशियाई सदस्य देशों की व्यक्तिगत भागीदारी देखने को मिलेगी। बैठक में पाकिस्तान वर्चुअली मौजूद रहेगा। एससीओ एक इंटरनेशनल-सरकारी संगठन है जिसमें चीन, रूस, भारत और पाकिस्तान सहित आठ सदस्य देश शामिल हैं। अपने भाषण में ईरान के राजदूत ने क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक मजबूत सैन्य रक्षा रणनीति के महत्व पर जोर दिया। राजदूत इलाही ने कहा, “इस्लामी गणराज्य ईरान के सशस्त्र बल क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण तत्व बन गए हैं।”

समारोह में इलाही ने ये भी कहा, “इस्लामी गणराज्य ईरान और भारत गणराज्य के बीच रक्षा संबंध दोनों देशों के बीच व्यापक संबंधों के ढांचे में एक बढ़ती प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।” “मुझे यह भी उम्मीद है कि ईरान के इस्लामी गणराज्य के रक्षा मंत्री की भारत यात्रा के साथ … दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध एक गतिशील द्विपक्षीय और बहुपक्षीय प्रारूप में और विकसित और मजबूत होंगे।”

]]>
https://www.tahalkatoday.com/bharat-iran-dosti/feed/ 0
भाई को भाई का पुरसा देने बाराबंकी पहुंचे सोनभद्र के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा,ऐसा अंदाज की डब डबा गई सभी की आंखे https://www.tahalkatoday.com/bhai-ka-pursa-gope-ko-dene-pahuche-sonbhdra-ke-commishnar-yogeshwar-ram-mishra/ https://www.tahalkatoday.com/bhai-ka-pursa-gope-ko-dene-pahuche-sonbhdra-ke-commishnar-yogeshwar-ram-mishra/#respond Thu, 03 Nov 2022 11:15:48 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=18999 बाराबंकी:सुबह का वक्त था तीन गाड़ियों के काफिले के साथ उतरते है, हाथ जोड़े मुट्ठी भीजकर डबडबाई आंखो से अशोक भैय्या के निधन का पुरसा हर दिल अजीज पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को देते है,कुछ कहते है,आंखे अश्कों से भरने लगती है,उनके चित्र की तरफ देखते है,गुलाब के फूल की पंखुड़ियां श्रद्धांजलि में बदल जाती है,खामोश खड़े है,शायद वो पुरानी यादें ताजा हो जाती है,बाराबंकी के डीएम रहते हुए जिला पंचायतं के अध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध चुने जाने पर सर्टिफिकेट दिया था,

ये सज्जन और कोई नही आपके चहेते और बाराबंकी के इतिहास में बेहतरीन डीएम रहे योगेश्वर राम मिश्रा जी थे,अब कमिश्नर सोनभद्र है।

जो तकरीबन साल भर बाराबंकी के डीएम रहे है,और अपने बेहतरीन मिजाज और विकास के कार्यों में आवाम में बेहद मकबूल थे,काफी दिन तक तहजीब और तमीज के शहर लखनऊ के बाद अवध के द्वार बाराबंकी फिर इंसान के अंदर संस्कार और इंसानियत सिखाने वाले पुरषोत्तम श्री राम जी की अयोध्या,और यहां से शिव की नगरी काशी, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक इंसानियत की खिदमत का सफर डीएम की हैसियत से करते हुए इन इलाकों में अपनी याद और छाप छोड़ते हुए अब सोनभद्र में कमिश्नर है, मां विंध्यवासिनी की दर्शन करने आने वालों के सेवक की भूमिका में भी नजर आते है,इस मौके पर मौजूद तहलका टुडे के एडिटर सैयद रिज़वान मुस्तफा से खासकर मिले खैरियत हाल चाल लिए, पीठ पर हाथ रखकर थप थपाए।

आज अशोक भैय्या को पुरसा देने वालो में पूर्व विधायक संगीत सोम, मेयो इंस्टीट्यूट की चेयरमैन डा मधुलिका सिंह,योगेश्वर विधायक अरुण सिंह,विधायक त्रिभुवन राम, डा डी आर सिंह,जागरण के ब्यूरो चीफ के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

]]>
https://www.tahalkatoday.com/bhai-ka-pursa-gope-ko-dene-pahuche-sonbhdra-ke-commishnar-yogeshwar-ram-mishra/feed/ 0
पुलिस विभाग में हनकदार नौकरी के बाद योगी सरकार में मंत्री बने असीम अरुण की समाज कल्याण विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर लगी नजर,शासकीय कार्यों में शिथिलता बरतने में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के डीडी वाराणसी और समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर को किया निलंबित,मचा हड़कंप https://www.tahalkatoday.com/asim-arun-ka-chala-danda/ https://www.tahalkatoday.com/asim-arun-ka-chala-danda/#respond Tue, 01 Nov 2022 14:50:56 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=18969

तहलका टुडे टीम

लखनऊ

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शासकीय कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप में मंगलवार को जौनपुर के समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह और उप निदेशक, वाराणसी केएल गुप्ता को निलम्बित करने का निर्देश दिया।

समाज कल्याण मंत्री अरुण ने मंगलवार को जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस मौक़े पर बदलापुर महोत्सव के तत्वावधान में 381 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा था। सामूहिक विवाह योजना में 35 हज़ार रुपए विवाहिता के खाते में सीधे सरकार की तरफ़ से भेजा जाता है, जिसके लिए विवाह प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है। पूर्व में पाया गया कि प्रमाणपत्र में देरी होने के कारण लोगों के भुगतान भी विलंबित हो जाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए विभागीय मंत्री अरुण द्वारा शासनादेश निर्गत किया गया था कि विवाह स्थल पर ही प्रमाणपत्र निर्गत किया जाए।
बदलापुर महोत्सव में दोनो ही अधिकारियों द्वारा एक भी विवाह प्रमाणपत्र जारी नहीं कराया गया और न ही इसका प्रयास किया गया। इस प्रकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए दिए गए निर्देश पर कार्यवाही न करने के लिए समाज कल्याण अधिकारी,जौनपुर और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए डीडी, वाराणसी को निलम्बित किया गया है।

]]>
https://www.tahalkatoday.com/asim-arun-ka-chala-danda/feed/ 0
बाराबंकी करबला के लाल असद को राज्यपाल आनंदी बेन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दिया 5 गोल्ड मेडल,खुशी से टपके आंसू,45 लाख के पैकेज पर हुआ था एमेजॉन में असद का सेलेक्शन,भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भी दी मुबारक और दुआ https://www.tahalkatoday.com/barabanki-ka-lal-asad-5-gold-medilist/ https://www.tahalkatoday.com/barabanki-ka-lal-asad-5-gold-medilist/#respond Mon, 26 Sep 2022 10:27:25 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=18609 तहलका टुडे टीम

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में एमएमएमयूटी के होने वाले दीक्षांत समारोह विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल एवं मुख्य वक्ता एमजी मोटर के. एमडी एवं प्रेसीडेंट राजीव चाचा की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने करते हुए बाराबंकी के लाल मोहम्मद असद को 5 मेडल सौप कर हड़कंप मचा दिया,
वही इस कामयाबी पर बाराबंकी में उनके परिवार और बिरादरी के लोग सजदे में अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए नजर आए,

मालूम हो मोहम्मद असद के दादा ग्राम मौथरी के रहने वाले और करबला सिविल लाइंस की अली कालोनी में रहते है,टेलीफोन विभाग से अपनी खिदमात देकर सेवा निवृत्त हुए है,उनके बड़े बेटे मोहम्मद आदिल प्रधानमन्त्री मोदी के बनारस में दवा की कंपनी में मैनेजर है,
वही असद के नाना सैयद वसी हैदर लखनऊ के मशहूर वकीलों में शुमार था,उनकी काबिलियत का एहतेराम हकीमे उम्मत डॉक्टर कल्बे सादिक साहब किबला भी करते थे,

एमएमएमयूटी में आज राज्यपाल आनंदी बेन दीक्षांत समारोह में
ने 39 टॉपरों को स्वर्ण पदक दिया गया,

बीटेक में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद असद को सबसे ज्यादा कुलाधिपति समेत कुल पांच स्वर्ण पदक दिया,असद की इस कामयाबी पर गवर्नर आनंदी बेन ने भी तारीफ की।

]]>
https://www.tahalkatoday.com/barabanki-ka-lal-asad-5-gold-medilist/feed/ 0
PM मोदी की वाराणसी के BJP जिलाध्यक्ष से फोन पर फैशनेबल मास्क के बदले करें गमछे का इस्तेमाल से बाराबंकी के विश्व स्तरीय गमछों की बाजार में बढ़ गयी डिमांड,लॉक डॉउन भूख प्यास में रात दिन एक कर जैदपुर की रज़ियाये लूम चलाकर कर रही निर्माण https://www.tahalkatoday.com/14248-2-barabanki-ke-gamchhe/ https://www.tahalkatoday.com/14248-2-barabanki-ke-gamchhe/#respond Sat, 11 Apr 2020 14:51:42 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=14248 रिज़वान मुस्तफ़ा/तहलका टुडे टीम

बाराबंकी- PM की वाराणसी की अपील के बाद पूरे देश मे बाराबंकी के गमछे का क्रेज बढ़ गया है,बाराबंकी का हैंडलूम का बाजार में बहार आ गयी है,बंद लूम चलने लगे,राहत सामग्री ना मिल पाने और आढ़तियों के पास रकम फँसाये बैठे गरीब बुनकरों की आंखों में अपनी भूख मिटाने की एक उम्मीद जगी है।

जैदपुर की रज़िया 21 दिन के लॉकडॉउन से टूट गयी है लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री की मास्क की जगह गमछे के इस्तेमाल की ख्वाहिश और पैग़ाम को अंजाम तक पहुचाने के लिये रात दिन लूम चला रही है।
आंखों में आंसू लिए रज़िया बताती है ना पीछे से धागा मिल पा रहा है ना पिछला पैसा ही आढ़तियों ने दिया है,भूख से जंग है उम्मीद ही सहारा है आज तक सरकार की तरफ से कोई राहत का सामान और ना ही 1000 रुपये की राशि मिलने के फरमान की भी उम्मीद आस में है।
लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री जी ख्वाहिश को हम ही नही जैदपुर की बहूत सी रज़ियाये पूरा करने में जी जान लगाये है।
लॉकडॉउन भूख प्यास में क्या होगा अंजाम और कब तक प्रशासन करेगा हम लोगो को नज़र अंदाज़ ये आने वाले वक्त तक का हम करेंगे इन्तिज़ार

जैदपुर के शमीम अंसारी जो पत्रकार भी है कहते है की कई सोसाइटी वालो ने गरीब बुनकरों के खून को चूस रक्खा है ,लेकिन फिर भी प्रधान मंत्री जी की ख्वाहिश वो भी गमछो की जो बाराबंकी के बुनकरों की खून पसीने से बनती है पूरी होगी,जिस तरह से लोगो ने तेज़ी दिखाई है वो काबिले तारीफ है।
लेकिन आढ़ती और एक्सपोर्टर किसी भी तरह इस काम को रुकवाने का ताना बाना बुन रहे है, अगर प्रशासन उनकी बातों में ना आया और धागा और पास उपलब्ध होते रहे तो पूरे देश मे चाइना के मास्क का खात्मा होगा और बाराबंकी के गमछों का जलवा होगा।

सआदतगंज के मशहूर एक्सपोर्टर इरफान अंसारी का कहना है की अभी काफी स्टॉक है उम्मीद है लॉक डॉउन में प्रशासन ने राहत सामग्री के साथ बाटना अनिवार्य कर दिया तो हालात बदल जायेंगे, हमे अगर पास मुहैया करा दिया गया तो हम सभी जगह हिंदुस्तानी मास्क प्रधानमंत्री जी का पैगाम गमछा पहुँचा कर मास्क की ब्लैक मार्किट को खत्म कर देंगे।

एच एस हैंडलूम एक्सपोर्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम राईन ने बताया की प्रधानमंत्री जी के बनारस में फरमान से देश की बड़ी मार्केट में गिनी जाने वाली बाराबंकी की बुनकर मार्किट में जोश है,लॉक डॉउन में परेशानी की हालत में पहुच रहे गरीब बुनकरों को उम्मीदे जगी है, बहूत फ़ोन आ रहे है बाहर से काफी ऑर्डर है ,विदेशों भेजने वाले दिल्ली मुम्बई में बैठे एक्सपोर्टर भी जग गये है। काफी फ़ोन आ रहे है।

 

मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बात की थी उन्होंने विश्वकर्मा से काशी का हाल-चाल पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें फैशनेबल मास्क की जगह गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी. विश्वकर्मा ने मास्क के संबंध में बताया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मास्क डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है.
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो लोग अपने सिर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह उसी से मुंह ढंकने की आदत डालने के बारे में सबको सलाह दें. साथ ही प्रधानमंत्री ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में सबको जानकारी देने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि ये ऐप बहुत महत्वपूर्ण है.
मोदी ने बनारस की जनता से मास्क पहनने के बजाय गमछा से नाक-मुंह ढकने की अपील की। उनकी इस अपील का जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया पर खासा असर देखने को मिल रहा है।
पूरे देश मे छा गया मोदी का गमछा,

वीडियो भी देखिये और सब्सक्राइब भी कीजिये

https://youtu.be/8co2YxKmgJg

]]>
https://www.tahalkatoday.com/14248-2-barabanki-ke-gamchhe/feed/ 0
ज़िन्दाबाद योगी सरकार,पूर्वांचल के आतंक माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का काम किया खत्म,बागपत जेल में गोली मारकर हत्या https://www.tahalkatoday.com/6764-2munna-bajrangi/ https://www.tahalkatoday.com/6764-2munna-bajrangi/#respond Mon, 09 Jul 2018 02:39:38 +0000 https://www.tahalkatoday.com/?p=6764 पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई। आज पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। मुन्ना बजरंगी को कल झांसी जेल से बागपत लाया गया था। जेल मे ही गोली मारकर की गई हत्या कर दी गई। जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

कौन है मुन्ना बजरंगी?
मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है। उसका जन्म 1967 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में हुआ था। उसके पिता पारसनाथ सिंह उसे पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोए थे. मगर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने उनके अरमानों को कुचल दिया। उसने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी। किशोर अवस्था तक आते आते उसे कई ऐसे शौक लग गए जो उसे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी थे।

बड़ौत के पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित और उनके भाई नारायण दीक्षित को 22 सितंबर 2017 को कॉल कर रंगदारी मांगी। जान से मारने की धमकी भी दी। बागपत कोतवाली में यह मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो लखनऊ के सुल्तान अली और जेल में बंद मुन्ना बजरंगी का नाम सामने आया थ। पुलिस ने सुल्तान अली को जेल भेज दिया। प्रकरण की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। मुन्ना बजरंगी जेल में बंद है। कोतवाली पुलिस ने झांसी जेल में तलबी भेजी थी, जिसके बाद बजरंगी को बागपत कोर्ट में पेश किया जाना है। सोमवार को पेशी होनी है। जेल से सुरक्षा के बीच पुलिस बजरंगी को बागपत कोर्ट लेकर आएगी। उधर, मुन्ना बजरंगी का परिवार लखनऊ में बागपत पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगा चुका है। बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि जेल से अधिकतर मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी होती है, लेकिन पूर्व विधायक के मामले में पुलिस किसी तरह जेल से बाहर निकालना चाहती है।
माफिया मुन्ना बजरंगी को बागपत कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को एंबुलेंस से भेजा गया। अदालत के आदेश का पालन कराने के लिए रविवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुन्ना बजरंगी को बागपत रवाना किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जेल के बाहर कई थानों की पुलिस भी तैनात रही। वहीं, बागपत रवाना होने से पहले मुन्ना बजरंगी का स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ।

पिछले तीस सालों से यूपी समेत देश भर के अपराध जगत में अपने नाम का खौफ पैदा करने वाले मुन्ना बजरंगी के नाम की दहशत लोगों में आज भी कायम है। यूपी के जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसेरु पूरेदयाल गांव  के लोगों को कब पता था कि जिस प्रेम प्रकाश को आज वो प्यार और दुलार दे रहे हैं वही प्रेम प्रकाश एक दिन देश का क्राइम किंग बनकर उनके सामने होगा और लोगों पर गोलियों की बौझार करके अपने नाम का खौऱफ पैदा करेगा। पिता पारस नाथ सिंह के आंखों में यह सपना था कि उनका बेटा प्रेम प्रकाश बड़ा होकर पढ़ लिख कर उनके नाम को रोशन करेगा पर पांचवी के बाद प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना ने पढ़ाइ छोड़ दी और छोटे-बड़े अपराध में हाथ आजमाने लगा।
किशोरावस्था आते-आते मुन्ना ने अपराध फिर बड़े अपराध में कदम रख ही दिया
वह बहुत जल्द बृजेश और मुख़्तार अंसारी के समातांतर तीसरे डान के रूप में उभर आया। प्रेम प्रकाश उर्फ़ मुन्ना बजरंगी ने पहली बार 1982 में सुरेरी गांव में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की डायरी में धारा 147, 148, 323 ipc के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। 1984 में रामपुर थाने में मुन्ना के खिलाफ पहली बार हत्या और डकैती का मुदमा दर्ज हुआ। मुन्ना के क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा। कुछ ही दिनों मे मुन्ना के अपराध का सिलसिला इस कदर बढ़ा कि मुन्ना बजरंगी ने अपनी भूमिका यूपी के अंदर कांट्रेक्ट किलर के रूप में बनायी।
भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या के बाद ‘मुन्ना’ से कांपने लगा जिलामुन्ना अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा था. इसी दौरान उसे जौनपुर के स्थानीय दबंग माफिया गजराज सिंह का संरक्षण हासिल हो गया. मुन्ना अब उसके लिए काम करने लगा था. इसी दौरान 1984 में मुन्ना ने लूट के लिए एक व्यापारी की हत्या कर दी. उसके बाद मुन्ना ने गजराज सिंह के इशारे पर  1993 में  जौनपुर के लाइन बाज़ार थाना के कचहरी रोड पर दिन दहाड़े भाजपा नेता राम चन्द्र सिंह उनके सरकारी गनर अब्दुल्लाह समेत तीन लोगों की हत्या कर  दी। भाजपा नेता की हत्या के बाद मुन्ना का नाम अपराध जगत में तेजी से बढ़ने लगा लोग मुन्ना का नाम सुनते ही कांप उठते अब न मुन्ना का नाम रुक रहा था न मुन्ना के असलहे की गोलियां थम रही थी। जौनपुर से शुरु हुआ वारदातों का सिलसिला बढ़ने लगा।
जब पहली बार जिले में तड़तड़ाई  AK-47 जौनपुर जनपद में एक युवा इस समय अपने राजनीति के लिए लोगों के मन में बसने लगा था छोटे -बड़े, अमीर- गरीब, ऊंच-नीच, सबका साथ देने वाले इस नेता का नाम था कैलाश दूबे अपने लोगों के बीच में जल्द इज्जत शोहरत और प्यार हासिल करके कैलाश दूबे रामपुर के ब्लाक प्रमुख चुन लिए गये। ये बात यहां के स्थानीय नेताओं खासकर गजराज  को नागवर गुजरने लगी की इस तरह से अगर कैलाश का कद बढ़ता रहा तो स्थानीय धुरंधरों के राजनीति पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे। फिर गजराज ने  कैलाश की हत्या करवाने का मन बना लिया और उसकी जिम्मेदारी मुन्ना को मिली। कैलाश के मौत की सुपारी मिलते ही खूनी खेल का आदती हो चुके मुन्ना बजरंगी 1996 में रामपुर थाना के जमालपुर बाजार के  पास  AK-47 से ब्लाक प्रमुख कैलाश दुबे पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह समेत तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
जौनपुर के बाद वाराणसी  फिर दिल्ली तक गूंजने लगा मुन्ना का नामजौनपुर जिले  में मुन्ना एक बड़ा अपराधी बन चुका था हर किसी को डर सताने लगा थी कि पैसे और पहचान के लिए मुन्ना किसी के भी सीने में गोलियां उतार सकता है। अब  मुन्ना ने वाराणसी का रुख कर लिया। कई वारदातों को अंजाम दिया। 1995 में उसने कैंट इलाके में छात्र नेता राम प्रकाश शुक्ल की हत्या कर दी। सबसे बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मुन्ना ने अपना नेटवर्क धीरे-धीरे देश की राजधानी दिल्ली तक बना लिया। 1998 से 2000 के बीच उसने कई घटनाओं को दिल्ली में भी अंजाम देकर देश की आपराधिक सुर्खियों में शुमार होने लगा  मुन्ना बजरंगी अब एक कांट्रेक्ट किलर की बन चुका था व्यपारियों, डाक्टरों, सरकारी ठेकों में मुन्ना का हस्तक्षेप होने लगा। 2002 के बाद मुन्ना ने एक बार फिर से पूर्वांचल में पकड़ बनाने के लिए वाराणसी के चेतगंज में स्वर्ण व्यवसायी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस समय तक मुन्ना का अपराध की दुनिया में मुख़्तार अंसारी के लिए काम करने लगा।  भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपमुख्तार अंसारी अपने आपराधिक और राजनीतिरक रसूख के लिए किसी को अपने सामने खड़ा नहीं होने देना चाहता था। मुख्तार का सीधा फरमान था की जो भी उसके रास्ते में आये उसे गोलियां का शिकार होना होगा। इसी बीच 2004 में मुख्तार के धुर बिरोधी और भाजपा नेता कृष्णानंद राय गाजीपुर जिले  से चुनाव जीत गए। मुख्तार और कृष्णानंद की रंजिश किसी से छिपी नहीं थी। दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे थे ऐसे में मुख्तार को अगर किसी चीज की सबसे अधिक जरुरत थी तो वो कृष्णानंद की मौत। अब तक मुख्तार ने मुन्ना को फरमान सुना दिया कि हर हाल में उसे कृष्णानंद की मौत चाहिए। मुख्तार से फरमान मिल जाने के बाद मुन्ना बजरंगी ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को खत्म करने की साजिश रची. और  29 नवंबर 2005 को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कहने पर मुन्ना बजरंगी ने कृष्णानंद राय को दिन दहाड़े मौत की नींद सुला दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ हाइवे पर कृष्णानंद राय की दो गाड़ियों पर गोलियां बरसाई थी. इस हमले में गाजीपुर से विधायक कृष्णानंद राय के अलावा उनके साथ चल रहे 6 अन्य लोग भी मारे गए थे. पोस्टमार्टम के दौरान हर मृतक के शरीर से 60 से 100 तक गोलियां बरामद हुईं थी. इस हत्याकांड ने सूबे के सियासी हलकों में हलचल मचा दी. हर कोई मुन्ना बजरंगी के नाम से खौफ खाने लगा. इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह मोस्ट वॉन्टेड बन गया था.
मुंबई में छिपा था  सात लाख का ईनामी, हुई गिरफ्तारीभाजपा विधायक कृषणानंद राय समेत दर्जनों हत्या के मामले का आरोपी मुन्ना बजरंगी अब उत्तर प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और सीबीआई को मुन्ना बजरंगी की तलाश थी. इसलिए उस पर सात लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया. उस पर हत्या, अपहरण और वसूली के कई मामलों में शामिल होने के एक नहीं न जाने कितने आरोप थे अब जौनपुर जिले का मुन्ना बजरंगी देश के अपराधियों, डाक्टरों व्यवसायियों सबके लिए बड़ा खौफ बन चुका था . वो लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा. पुलिस का दबाव भी बढ़ता जा रहा था 29 अक्टूबर 2009 को दिल्ली पुलिस ने मुन्ना को मुंबई के मलाड इलाके में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी की कहानी भी अजीबोगरीब थी मुन्ना मलाड को इलाके में छिपकर रह रहा था भेष बदलकर भाग रहा था लोगों से बच रहा था। बजरंगी को पुलिस के साथ-साथ अपने दुश्मनोें से भी खतरा था इसके लिए वह मलाड इलाके में आटो चलाने लगा ताकि किसी को संदेह भी न हो कि यह वही मुन्ना है जिससे दुनियां खौफ खाती है। जब उसके खास लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो लोगों को आश्चर्य हुआ कि कैसे बजरंगी आटो चलाकर इतने बड़े गिरोह को संभाले बैठा है। माना जाता है कि मुन्ना को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था. इसलिए उसने खुद एक योजना के तहत दिल्ली पुलिस से अपनी गिरफ्तारी कराई थी।
जब मुन्ना बजरंगी  ने राजनीति में दी दस्तकगिरफ्तारी के बाद तकरीबन चार साल नजरबंद रहने के बाद मुन्ना बजरंगी की राजनीति के उभरने की चाहत जगने लगी सामने था 2012 का विधान सभा चुनाव और तिहाड़ जेल में बंद था मुन्ना बजरंगी मुन्ना कोशिश में लगा था कि सपा का टिकट मिल जाए तो साइकिल के सहारे सत्ता का रास्ता आसान हो। पर सपा को भी अपने दम पर सत्ता में आने का पूरा भरोसा था ऐसे में सपा ने मड़ियाहूं सीट पर मुन्ना को टिकट न देकर श्रद्दा यादव को उम्मीदवार बना दिया। हालांकि मुन्ना ने भी अपना के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया तिहाड़ जेल में बैठकर मुन्ना ने पर्चा भरा चुनाव हुए लेकिन इस बार मुन्ना कामयाब नहीं हो सका यहां मुन्ना बजरंगी को हार मिली और सपा की श्रद्दा यादव चुनाव जीत गईं। गाजीपुर विधायक कृष्णानंद राय हत्या मामले मुन्ना बजरंगी को  मिर्जापुर जिला कारागार से 10 अप्रैल 2013 को प्रशासनिक आधार पर  जिला कारागार सुल्तानपुर में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, जिला पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता को लेकर शासन के आदेश पर माफिया मुन्ना बजरंगी को सितंबर 2015 में झांसी जेल भेज दिया गया जहां यह खौफनाफ अपराधी अपने किए कि सजा काट रहा है।  लेकिन आज भी लोगों में मुन्ना बजरंगी के नाम की दहशत साफ देखी जाती थी जो आज उसकी हत्या के बाद खतम होगी।

 

]]>
https://www.tahalkatoday.com/6764-2munna-bajrangi/feed/ 0