स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों  की बड़ी लापरवाही, समय पर इलाज न मिलने से गयी घायल युवक की  जान,108 एम्बुलेंस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करने के बजाये रखा ज़मीन पर

Latest Article Viral News प्रदेश बाराबंकी

बाराबंकी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है फतेहपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति का समय से इलाज न करने पर मौत हो गयी है। यही नही 108 एम्बुलेंस द्वारा लाये गए घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने के बजाये  सीएचसी परिसर के बाहर जमीन पर लेटा दिया गया जिससे ईलाज न मिलने पर मौत हो गई।मानवता यही शर्मशार नहीं हुई काफी देर तक अस्पताल परिसर में पड़े युवक को देखने अस्पताल का कोई डॉक्टर नहीं आया।नहीं उसको अस्पताल के अंदर ले जाकर भर्ती करवाया गया।  जिससे उस युवक की मौत हो गयी। घटना आज दोपहर की है। जहा भगौली रोड पर पिकप पलट गयी थी और 15 लोग घायल हुए थे। वही इस मामले में लीपापोती करते हुए बाराबंकी के cmo रमेश चंद्रा का कहना है कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज होने के बाद मौत हुई है।

बाराबंकी की तहसील फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के गेट पर 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल युवक को एडमिट करने के बजाये  उसे फर्श पर लिटा कर चले गए। खून से लथपथ युवक काफी देर तक बाहर पड़ा रहा पर घंटो कोई भी चिकित्सक उसको देखने अस्पताल गेट पर नहीं आया नहीं उसे उठा कर अस्पताल के अंदर ले गए। आखिरकार घायल ने दम तोड़ ही दिया। और बाहर पड़ी लाश पर काफी देर तक मक्खियां भिन्नभिनती रही। लेकिन एक चादर भी अस्पताल कर्मचारियों द्वारा नहीं डाली गयी।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया किया घंटो बिना ईलाज के लावारिस अवस्था मे अस्पताल के बाहर जमीन पर  दिया और डॉक्टरों ने इलाज नही किया जिससे उनकी मौत हो गई।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी फतेहपुर के डॉक्टर शोभनाथ ने गलती मानी और बताया कि 108 एम्बुलेंस की लापरवाही है, उनको ज़मीन पर छोड़कर नहीं जाना चाहिए था। या बेंच पर लिटा कर चादर से ढक देना चाहिए था। हम लोग और घायल मरीजो को देख रहे थे, इसलिए देख नहीं पाये,108 एम्बुलेंस पर कार्यवाही होगी।

मामले में सीएमओ रमेश चंद्रा ने लीपापोती करते हुए कहा कि व्यक्ति घायल अवस्था में अंतिम सासे ले रहा था।  जिसकी डेथ हुई वह अंतिम सासे ले रहा था।फिर भी उसे स्ट्रेचर दिलाया गया,इलाज किया गया लेकिन वह जल्दी एक्सपायर कर गया,एम्बुलेंस द्वारा कुछ समय के लिए हो सकता हो की ज़मीं पर लिटाया गया हो,लेकिन ऐसा नहीं है

लेकिन तस्वीरे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रही है। और विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के बाजय मामले की लीपापोती में जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *