बॉलीवुड के कद्दावर अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्मों में जहां लीड रोल से लेकर सह कलाकार के तौर पर भी काम किया वहीं उन्होंने कारोबार में भी अपनी अलग पहचान बना रखी है। यह अलग बात है कि पिछले कुछ समय से सुनील शेट्टी ने फिल्मों से दूरी बना ली है, इसकी क्या वजह हो सकती है यह तो वो ही बता सकते हैं,
लेकिन उनके काम के चर्चे आज भी होते हैं। वैसे यह बात कम लोग ही जानते हैं कि एक सफल कलाकार के अलावा वो एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। यहां आपको बतलाते चलें कि सुनील शेट्टी मैंग्लोर स्थित मुल्की नामक कस्बे में सन् 1961 में जन्में थे। उन्होंने करीब 110 फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘फिर हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘मोहरा’ और ‘गोपी किशन’ आदि
खास फिल्में उनकी लिस्ट में शामिल हैं। सुनील शेट्टी फिल्मों में कारोबारी का अभिनय करते करते खुद कब कारोबारी बन गए पता ही नहीं चला, लेकिन वाकई वो सफल कारोबारी हैं। दरअसल सुनील शेट्टी का कारोबार साल में करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाला है। यह कमाई कैसे होती है और क्या कारोबार है उनका तो आपको बतला दें कि मुंबई के पॉश इलाके में एच20 नाम से उनके बार और रेस्टोरेंट चल रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ साउथ में रेस्टोरेंट हैं। उनके खुद के बुटिक भी हैं। यही नहीं बलकि सुनील शेट्टी का पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है। सुनील शेट्टी जो बिजनेस करते हैं तो करते हैं उनकी पत्नी माना शेट्टी भी बिजनेस करती हैं। इस तरह उनका कारोबार खूब जमकर चलता है जिससे करोड़ों की कमाई हो जाती है, ऐसे में फिल्मों में वो आएं या न आएं उनकी व्यस्तता तो लगातार बनी ही रहती है।