गुनाह और बर्बादी से बचाने वाले कप्तान अरविन्द चतुर्वेदी की भूमिका तय कर रही चैन पुरवा के ग्रामीणो के जीवन की दशा और दिशा,इनको देवता मानती है यहाँ की महिलाये

ज़रा हटके बाराबंकी

तहलका बाराबंकी/अज़मी रिज़वी

बाराबंकी। यहा की महिलाओ ने कच्ची दारु के व्यवसाय से हटकर जो कार्य किया है उसकी गूज चारो तरफ सुनाई पड़ रही है।यह बात पुलिस कप्तान डा. अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने थाना रामनगर के चैन पुरवा गांव मे प्रभारी निरीक्षक रामचन्द्र सरोज के संयोजन मे आयोजित चैन पुरवा कायाकल्प फाउन्डेशन के गठन समारोह मे व्यक्त की।
उन्होने कहाकि शुद्व मोम और सुन्दर मिट्टी के दीप जलने मे भी ढाई से तीन घण्टे तक टिकाऊ रहे पडोस के जनपदो से दर्जनो फोन आये वह लोग आगे के लिये एडवांस बुकिग की मांग कर रहे थे।उन्होने सीओ दिनेश कुमार दुबे और कोतवाल सरोज के अभी तक यहा किये गये अथक प्रयासो की जमकर सराहना की।उन्होने टृस्ट के माध्यम से गांव को आत्म निर्भर बनाये जाने की दृढ इच्छा जताते हुए उसकी रुपरेखा भी तय करवाने मे अग्रणी भूमिका भी निभाई।
बताते चले एक दूसरे के धुर विरोधी रहे चैन पुरवा गांव और पुलिस के मध्य बने सामन्ज्स्य मे पुलिस कप्तान की भूमिका ग्रामीणो के जीवन की दशा और दिशा तय कर रही है।जो महिलाए पुलिस को देखकर घर से भाग खडी होती थी वह आज जिले के कप्तान से बात कर रही है।यहा पर मधुमक्खी पालन और मोमबत्ती निर्माण के साथ गोबर से बनने वाली दियाली,हवन साम्रगी,धूप बत्ती सहित रोजगार सृजन के तहत पांच स्वंय सेवी समूहो की भागीदारी की भूमिका लोगो के आकर्षण का केन्द्र थी।जिसके लिये छः सदस्यीय ट्रस्ट का गठन हुआ है।
गांव की सैकड़़ो महिलाओ को पुलिस कप्तान और आये हुए अथितियो की ओर से कम्बल और राशन के पैकेट दिये गये।
प्रमुख रुप से कायाकल्प समारोह मे उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल तथा पुलिस प्रमुख की धर्म पत्नी रागिनी चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे।इस समारोह मे समाजसेवी संस्था एहसास की ओर से शशी सिह सहित कई दक्ष लोगो ने छोटे बडे रोजगार परक कार्यो के बारे बिन्दुवार जानकारी देकर ग्रामीणो को बेरोजगारी दूर करने के लिये प्रेरित किया।इस समारोह मे आये हुए अतिथियो मे सीओ फतेहपुर,एसओ मोहम्मदपुर खाला मनोज कुमार शर्मा,आशीष पाठक,अबदुल्ला, बलबीर सिह,नम्रता तिवारी,राजीव शर्मा सहित संख्या मे ग्रामीण और गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *