सोनिया विहार में लगेगा दूसरा वाटर प्लांट

देश राज्य

नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड सोनिया विहार में 140 एमजीडी क्षमता वाला दूसरा वाटर टीटमेंट प्लांट स्थापित करेगा। वर्तमान में डीजेबी अपने 6 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व अन्य स्त्रोतों के जरिए प्रतिदिन 900 एमजीडी पानी का उत्पादन कर रहा है। जो दिल्ली की अधिकतम मांग 1140 एमजीडी के लिए पर्याप्त नहीं है।

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में डीजेबी की 142वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इस दौरान डीजेबी उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया समेत डीजेबी के मुख्य कार्यधिकारी एके सिंह समेत सभी सदस्य मौजूद रहे। is बैठक में संगम विहार की अनाधिकत कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाने पर भी सहमति बनी है।

इसके तहत संगम विहार विधानसभा के अंतर्गत आने वाली संगम विहार कॉलोनी, डी ब्लॉक, ई ब्लॉक, एफ-2 ब्लॉक, एफ-1 ब्लॉक, जी ब्लॉक, हमदर्द, एमबी रोड व हमदर्द अस्पताल के पास स्थित कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए 6 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।

वहीं देवली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली संगम विहार कॉलोनी की ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, बी-1 ब्लॉक में 5.8 करोड़ से पानी की पाइप लाइन बिछाने का फैसला किया गया है।

बैठक में 3.9 करोड़ की लागत से नांगल देवत गांव में साफ पानी पहुंचाने व तुगलकाबाद के चुरिया मोहल्ला, सुभाष कॉलोनी, संत वाल्मीकि मोहल्ला में भी पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाने का फैसला लिया गया है। बोर्ड बैठक में समग्र सीवरेज व्यवस्था का दुरुस्त करने के कई प्रस्तावों पर फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *