सोना टिका, चांदी उतरी

ज़रा हटके दिल्ली-एनसीआर देश बिजनेस न्यूज़ राज्य

– सोना 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम
– चांदी 41,190 रुपए प्रति किलोग्राम

नई दिल्ली। वैश्विक सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर निकली सपाट मांग के चलते घरेलू सराफा बाजार में जहां सोने की कीमतों में टिकाव देखने को मिला जबकि कमजोर औद्योगिक मांग के चलते चांदी उतरकर बंद हुई। सोमवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। जबकि चांदी 160 रुपए फिसलकर 41,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 2.25 डॉलर की बढ़त में 1,281.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 5.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर मजबूत होकर 16.58 डॉलर प्रति औंस रही।

बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से सोने में वैश्विक स्तर पर तेजी आई है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से सोने की बढ़त सीमित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *