– सोना 31,150 रुप्ए प्रति दस ग्राम
– चांदी 38,470 रुपए प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में रही कमजोरी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की आई मांग से घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाई जिसके चलते
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढऩे से चांदी भी 170 रुपए की बढ़त के साथ 38,470 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना आज 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,211 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। वैश्विक असर से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिन में सोना 380 रुपए चढ़ा है।
आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 24,600 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गया। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 125 रुपए की बढ़त के साथ 37,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000-1,000 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 73,000 रुपए और 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी सीजन को मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की सतत लिवाली से सराफे में कारोबारी धारणा मजबूत हुई। इसके अलावा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी।