अपराधियो के लिये मुसीबत,शरीफो के मददगार,तेज तर्रार ईमानदार आईपीएस एस के भगत को सौपी Cm योगी ने लखनऊ रेंज के आईजी की कमान

Breaking News CRIME उत्तर प्रदेश ज़रा हटके रायबरेली लखनऊ

लखनऊ,-Cm यौगी ने तहजीब और तमीज़ के शहर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आईजी की कमान तेज़ तर्रार आईपीएस (ADG)एस.के भगत को सौंप दी है।
उत्तर प्रदेश में सुपर कॉप के नाम से अपनी पहचान बना चुके आईपीएस एसके भगत इसके पूर्व बरेली जोन, वाराणसी जोन के डीआइजी,आईजी के रूप में कार्य कर चुके हैं।
अपनी कार्यशैली के लिए शासन में उनकी अलग पहचान बनी हुई है,आखिरकार आज योगी सरकार ने उन्हें राजधानी लखनऊ का आईजी नियुक्त किया है।
एसपी रहते हुए उन्होंने जहां जौनपुर में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी वहीं कई इनामी बदमाशों को उनकी टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
आजमगढ़ में बतौर एसएसपी उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने में जो काम किया था उसके लिए आज भी वहां के लोग याद करते हैं।जौनपुर में करीब 23 महीना उनका कार्यकाल बतौर एसपी रहा इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाया,बल्कि कई अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कुछ दिनों तक वे केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में भी तैनात थे मूल रूप से झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले एसके भगत अपनी कार्यशैली के दम पर सभी के दिलों में जगह बना लेते हैं,
और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जो उनकी रणनीति होती है उससे अपराधियों में खासा खौफ़ बन जाता है।
ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए लखनऊ रेंज के आईजी आज नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *