भोपाल । सिन्धू सेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन एम.व्ही.एम. ग्राउण्ड पर अण्डर 15 के फाइनल मैच सिन्धी 11 विरूद्ध महाराज 11 के बीच खेला गया जिसमें सिन्धी 11 ने 3-0 से जीत हासिल की । रौनक ने 2 गोल दागकर सिन्धी 11 को जीत दिलाई।
सिन्धी प्रीमियर लीग-3 सेमीफाइनल के मुकाबले सन्त नगर 11 विरूद्ध डिग्गी 11 के बीच में खेला गया जिसमें सिन्धी नगर 11 ने 5-0 से जीत हासिल की। सतीश ने 2 गोल दागकर सन्त नगर 11 को जीत दिलाई।
दूसरा सेमीफाइनल तालिब धाम 11 विरूद्ध गुड्डू 11 के बीच खेला गया, जिसमें तालिब धाम ने 3-1 से जीत हासिल की जिसमें सुमित ने 2 गोल दागकर तालिब धाम 11 को जीत दिलाई।
तालिब धाम 11 विरूद्ध सन्त नगर 11 के बीच सिन्धी प्रीमियर लीग का फायनल मुकाबला खेला गया जिसमें तालिब धाम 11 ने 1-0 से जीत हासिल की। भरत ने 1 गोल दागकर तालिब धाम को जीत दिलाई । तालिब धाम 11 बनी सिन्धी सुपर किंग्स-2018 । सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, अशोक सैनी, महेश मकवाना,
विकास सोनी ने विजेता को प्रथम पुरस्कार एवं ट्राफी से सम्मानित किया एवं उप विजेता टीम को भी द्वितीय पुरस्कार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिन्धु सेना संत नगर के अध्यक्ष सुमित आहूजा, दर्शन कुकरेजा, अनिल थारवानी, भीष्म आहूजा, नरेश गोलानी, राजेश सोनी, रवि जैसवानी, विकास वाधवानी, कमल राजानी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक एवं युवा साथी उपस्थित थे।