मुंबई । फिल्म ‘स्त्री’ के डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ हैरान करने वाले अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई अजीब अनुभवों से गुजरना पड़ा। रात की शूटिंग के दौरान, मध्य प्रदेश के कस्बे चंदेरी में शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया
कि वह रात में इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें, लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और रात में शूटिंग चालू रखी। इस दौरान कई अजीब वाकए हुए। कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर रहा था। बिजली आ-जा रही थी और बल्ब भी दिक्कत कर रहा था।
कौशिक ने कहा हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क की शूटिंग कर रहे हैं, वह हांटेड है और वहां कोई नहीं जाता। आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता राजकुनार राव ने श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है। कुछ ही दिन पहले ही फिल्म का ‘मिलेगी मिलेगी’ नाना रिलीज किया गया था।
इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहली बार श्रद्धा कपूर और राजकुमार की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बहुत जल्द फिल्म की टीम इस फिल्म का प्रमोशन करती दिखाई देने वाली है। यह फिल्म 31 अगस्त को प्रदर्शित होगी।