लखनऊ -आयतुल्लाह शेख जकजकी हिंदुस्तान में इलाज के लिए आये है उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल गुड़गाव में चल रहा है।हर तरफ दुआ हो रही है।इसी कड़ी में आज रहबरे हिन्द हूज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद सफी हैदर ने तजीमुल मकातिब के 1200 मदरसों को मेसेज भेजकर कहा है की हर शहर कस्बे गांव में इज्तेमाई दुआए तावस्सुल का एहतेमाम के साथ हर नमाज़ के बाद और मकतब के बाद खासकर आयतुल्ला ज़कजकी की सेहत और सलामती के लिए दुआ रोज की जाय।
मालूम हो नाइजीरिया इस्लामी आंदोलन के नेता शेख़ ज़कज़की को जेल में जान लेवा ज़हर दिया गया है, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने सरकार से आग्रह किया है कि शेख़ को उचित उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाए वो इलाज के लिए कोर्ट के आदेश पर हिंदुस्तान लाये गए है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, शेख़ ज़कज़की के ख़ून के नमूनों में सीसा और कैडमियम की ज़हरीली धातु के चिन्ह देखे गए हैं।
इस बीच, नाइजीरिया इस्लामी आंदोलन ने सरकार से शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी की तुरंत रिहाई की मांग की है।
आयतुल्लाह शेख़ ज़कज़की और उनकी पत्नी 13 दिस्मबर 2015 से जेल में हैं।
2015 में नाइजीरिया के सैनिकों ने शेख़ के घर और इमामबाड़े पर हमला करके सैकड़ों शिया मुसलमानों की हत्या कर दी थी।
ग़ौरतलब है कि दिसम्बर 2016 में नाइजीरिया की सर्वोच्च अदालत ने शेख़ ज़कज़की को तुरंत रिहा करने और उनके परिवार को 1 लाख 50 हज़ार डॉलर का मुआवज़ा दिए जाने का आदेश जारी किया था, लेकिन इस देश की सरकार और सेना ने अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए उन्हें अभी तक जेल में क़ैद कर रखा है।
आयतुल्ला के 5 बेटो को भी नाईजीरिया के सैनिकों ने मार डाला और एक बेटी को जलाकर मार डाला था