शरद पवार के बयान से टूटने लगी राकांपा, तारिक के बाद एक और नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

देश

मुंबई :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक सदस्य और सांसद तारिक अनवर द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के बड़े नेता अब धीरे-धीरे पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. यानि पार्टी टूटने के कगार पर जा रही है. इसी कड़ी में अब पार्टी के महासचिव और महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मुनाफ हकीम ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

मुनाफ हकीम ने दावा किया कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी को लेकर शरद पवार ने जो बयान दिया है, उसके बाद पार्टी की छवि का बचाव करना मुश्किल है. हकीम ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सहकर्मी और लोकसभा सदस्य तारिक अनवर की राह पर चलते हुए इस्तीफा दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी के और भी कार्यकर्ता उनके इस कदम का अनुसरण कर सकते हैं

और पार्टी का साथ छोड़ सकते है.मालूम हो कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों को लेकर लोगों को कोई शक नहीं है. हकीम ने कहा कि शरद पवार ने कभी भी कट्टरपंथी ताकतों का समर्थन नहीं किया है, वो कैसे कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी राफेल मामले में लोगों के मन में दोषी नहीं हैं?

मामले की जांच के लिए अभी तक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि तारिक अनवर पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. राफेल पर पार्टी का रूख सार्वजनिक करने से पहले उनसे सलाह-मशवरा नहीं किया गया. ऐसे में राफेल मामले में शरद पवार की तरफ से मोदी का समर्थन किए जाने के बाद पार्टी की छवि का बचाव करना मुश्किल है.

बहरहाल राजनीतिक जानकारों की मानें तो तारिक अनवर के इस्तीफे से महाराष्ट्र में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर मुसलमानों के बीच गहरी पैठ रखने वाले तारिक अनवर के इस्तीफे से पार्टी को अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *