गाजियाबाद । ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में २ इमारतें ढहने में मृतक और घायलों की चीख का शोर अभी थमा भी नहीं था कि गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी पड़ी है। सूत्रों के अनुसार इस हादसे में १०-११ लोग मलबे के नीचे दबे हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पहुंच चुकी है।
बचाव कार्य शुरू हो चुका है। अब तक स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा था। घटना मसूरी के मिसलगढ़ी की है। डासना रेलवे ओवरब्रिज के पास ५ मंजिला इमारत गिर गई है और मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, जबकि हादसे के तुरंत बाद ५ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसमें २ बच्चे हैं।
बाहर निकाली गई गीता नाम की महिला ने बताया कि उनके पति और ८ साल के बच्चे सहित उनका पूरा परिवार अंदर फंसा हुआ है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में मंगलवार को रात को करीब ९ बजे दो बिल्डिंगें भरभराकर गिर गईं थीं,
जिसमें करीब ४ दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद १० शव निकाले गए। इतनी बड़ी घटना के बाद ग्रेटर नोएडा में लगातार चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने पर काम किया जा रहा है।