लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सीनियर जज, जस्टिस ए.आर. मसूदी साहब की अहलिया,का इंतकाल हो गया है, जिससे कानूनी और सामाजिक हलकों में गम की खबर दौड़ गई है।
मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा आज मगरिब के बाद 6:30 बजे शाम लखनऊ के इमामबाड़ा गुफरान माब में अदा की जाएगी। इस मौके पर मशहूर आलिम-ए-दीन आफताबे शरीयत, मौलाना डॉ सैयद कल्बे जवाद नकवी साहब किब्ला मजलिस को खिताब करेंगे और नमाज-ए-जनाजा पढ़ाएंगे।
इस खबर के फैलते ही शहर के तमाम समाजी और मजहबी शख्सियतें जस्टिस मसूदी साहब और उनके परिवार के साथ हमदर्दी जताने के लिए पहुंच रहे हैं। तदफीन में शहर की कई प्रमुख हस्तियों और आला अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।