सऊदी अरब में सबको पैदल कर किंग अब्दुल्ला की कुर्सी पर कब्ज़ा करने की कोशिश करने वाला सऊदी युवराज रक्षा मंत्री बिन सलमान को मारी गयी गोलियां,सीरियस?हड़कंप

Latest Article विदेश

 

Tahalka Today Team

कुछ अरब मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि 21 अप्रैल को आले सऊद के शाही महल पर होने वाली गालीबारी में युवराज मोहम्मद बिन सलमान को कम से कम 2 गोलियां लगी हैं जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उनका इलाज इस्राईल में चल रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में स्थित आले सऊद का शाही महल दुनिया भर के लोगों और मीडिया की नज़रों का केंद्र बना हुआ है। गुरुवार को कुछ अरब मीडिया की रिपोर्ट ने तो पूरे सऊदी अरब को ही हिला कर रख दिया। ख़बरों के मुताबिक़ 21 अप्रैल को आले सऊद के शाही महल में अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में सऊदी शासन के युवराज मोहम्मद बिन सलमान को 2 गोलिया लगी हैं।

कुछ अरब मीडिया और स्वयं आले सऊद के राजकुमारों ने तो मोहम्मद बिन सलमान के मारे जाने की ख़बरें वायरल करके पूरी दुनिया के मीडिया में हलचल मचा दी लेकिन आले सऊद शासन के कुछ अधिकारियों ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है। इस बीच मीडिया हलकों का कहना है कि अगर मोहम्मद बिन सलमान घायल नहीं हैं और पूरी तरह स्वस्थय हैं तो उनको मीडिया के सामने आकर बयान देना चाहिए।

पश्चिमी मीडिया में भी सऊदी युवराज को लेकर तरह तरह की बातें कही और लिखी जा रही हैं। पश्चिमी मीडिया के अनुसार सऊदी युवराज का लगभग एक महीने से अधिक का समय गुज़र चुका है ऐसे में उनका सार्वजानिक जीवन से दूर रहना स्वभाविक नहीं है, मोहम्मद बिन सलमान इस से पहले तक अलग अलग चैनलों को इंटरव्यू देने में विख्यात थे तथा ऐसा कोई दिन नहीं गुज़रता था जब उनका कोई इंटरव्यू या किसी प्रख्यात मैगज़ीन में कोई तस्वीर न छपी हो, लेकिन 21 अप्रैल की घटना बाद से मोहम्मद बिन सलमान किसी प्रेस कांफ्रेंस, या किसी सार्वजानिक मंच पर नज़र नहीं आए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *