हरारे । पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें मैच में विकेट कीपिंग को छोड़कर गेंदबाजी की पर सल नहीं रहे। यह पहला मौका है जब सरफराज ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी की है। उन्होंने इस दौरान सिर्फ दो ओवर डाले और 15 रन दिये।
उन्हें पहले ही ओवर में छक्का खाना पड़ा। पीटर मूर ने यह छक्का लगाया। यह पहला मौका नहीं किसी विकेटकीपर ने गेंदबाजी की हो, बल्कि भारत के महेन्द्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और द. अफ्रीका के मार्क बाउचर भी पूर्व में गेंदबाजी कर चुके हैं।
धोनी ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और 1 विकेट लिया था। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2013 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी की थी और पहली गेंद पर विकेट लिया था।
मार्क बाउचर की तो उन्होंने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेट कीपिंग ग्लव्ज छोड़कर बॉलिंग की थी और दूसरे ओवर में विकेट झटका था। इस प्रकार सरफराज इस मामले में दुनिया के शीर्ष विकेटकीपरों की बराबरी नहीं कर पाए।