सारा की फिल्म में एंट्री की खबर पर वरुण ने लगाया विराम

मुंबई : सुपरहिट ‘नंबर 1’ सीरीज़ को धवन परिवार के नए प्रॉडक्शन हाउस के बैनर में ही बनाई जाएगी। फिल्म में सारा अली खान की एंट्री को लेकर काफी चर्चा थी, जिसपर अब वरुण धवन ने चुप्पी तोड़ी है। इन दिनों चर्चा है कि डेविड धवन अपनी सुपरहिट ‘नंबर 1’ सीरीज़ को लेकर फिर से फिल्में बनाना चाह रहे हैं।

फिल्म में सारा अली खान की एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर वरुण धवन ने फिलहाल विराम लगाया है। कुछ दिन पहले ही बॉलिवुड में यह खबर आई कि वरुण धवन जल्द ही अपने डैड डेविड धवन के साथ एक और फिल्म करने वाले हैं। 2014 में आई वरुण की ‘मैं तेरा हीरो’ और पिछले साल आई ‘जुड़वा 2’ दोनों ही फिल्में काफी सफल रहीं।

इन दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। यह ऐसी पहली फिल्म होगी जो धवन परिवार के होम बैनर में बन रही है और इसको लेकर पिता डेविड, वरुण और वरुण के बड़े भाई रोहित जोर शोर से तैयारियों में लगे हैं। हालांकि फिल्म और प्रॉडक्शन हाउस अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इसी बीच यह भी खबर आने लगी कि वरुण घवन की इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए सारा अली खान को साइन कर लिया गया है।

सारा अली खान अपना बॉलिबुड डेब्यू रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ से कर रही हैं, जिसमें उनके ऑपोज़िट रणवीर सिंह हैं। ‘सिम्बा’ के बाद सारा की ‘केदारनाथ’ रिलीज़ होगी जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं। जब इस फिल्म में सारा को साइन करने के बारे में वरुण धवन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चालू हुआ है और जहां तक बात कास्टिंग की है तो उसमें वक्त लगता है।

वरुण ने आगे कहा कि जैसे ही नाम फइनल होगा वैसे ही इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा कि उनके साथ लीड रोल में कौन सी अदाकारा होंगी। तब तक के लिए इन सारी बातों को अफवाह ही मानें। धवन परिवार का यह प्रॉडक्शन हाउस अभी शुरुआती दौर में है।

इस प्रॉडक्शन हाउस के मुखिया डेविड धवन होंगे और इस बैनर के अंदर बनने वाली पहली फिल्म ऐक्शन-कॉमिडी होगी। धवन फैमिली के एक करीबी की मानें तो डेविड और वरुण की जोड़ी पहले भी हिट साबित हुई है, इसलिये फैमिली ने सोचा इस नए प्रॉजेक्ट और अपने होम बैनर को शुरु करने के लिए यही सबसे सही वक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top