अखिलेश के आह्वाहन पर विधानसभा के प्रदर्शन के ऐलान पर पुलिस की सख्ती से हड़कंप,बाराबंकी में गोप,राकेश समेत पूरे प्रदेश के सपा पूर्व और मौजूदा एमएलए हाउस अरेस्ट,लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर पुलिस की सख्ती से भगदड़,आजम खान को पड़ा दिल का दौरा,गंगाराम में एडमिट

Breaking News CRIME Latest Article ज़रा हटके प्रदेश बाराबंकी रामपुर लखनऊ

तहलका टुडे टीम

लखनऊ,समाजवादी पार्टी की ओर से विधानभवन में धरना देने का एलान करने के बाद प्रदेश के सभी सपा विधायकों को नजरबंद किया गया है। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस फोर्स लगा दी गई है।लखनऊ में सपा कार्यालय व विधानभवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर विधायकों के आवास पर पुलिस फोर्स लगाए जाने की घटना की निंदा की है।वही पूर्व मंत्री आजम खान पुलिस के रवाय्ये से हार्ट अटैक की तकलीफ में आ गए,

सपा ने विधान भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमों, किसानों की समस्याओं और महंगाई को लेकर धरना का एलान किया था। सपा ने 14 से 18 सितंबर तक धरना करने की घोषणा की थी

उधर, धरना के लिए विधानभवन पहुंचे सपा विधायकों को वापस कर दिया गया है और धरनास्थल चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पुलिसकर्मी तैनात है।

बाराबंकी के शहर के सिविल लाइन स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी को यूपी पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मा अखिलेश यादव जी के आह्वान पर देश व प्रदेश में बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई,बेरोजगारी,कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से समाजवादी पार्टी के नेताओं का राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन होना था,जिससे डर कर घबराकर उत्तर प्रदेश की जुल्मी जालिम सरकार ने धरना प्रदर्शन को असफल करने के लिए सभी नेताओ को हाउस अरेस्ट करा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता डरने और झुकने वाला नहीं है।समाजवादी पार्टी संघर्ष की कोख से जन्मी पार्टी है जिसके नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी हैं।जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है।हम उस नेता के सिपाही हैं यह लड़ाई महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ हमेशा जारी रहेगी। पुलिस के बल पर लोकतन्त्र की आवाज को बीजेपी दबाना चाहती है यह संविधान के मर्यादा के खिलाफ है।सारी सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया है।एक बार फिर देश गुलाम होने की कगार पर है।इस डबल इंजन की सरकार को जनता माफ नही करेगी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी।

इसके अलावा पूर्व मंत्री राकेश वर्मा,सुरेश यादव,गौरव रावत,राजेश यादव,रामगोपाल रावत,रामसागर रावत, राममगन रावत को भी हाउस अरेस्ट करने की खबर है।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधायक आजम खान को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है आजम खान डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आजम खान सर गंगाराम अस्पताल में डाक्टरों की निगरानी में ICU में हैं. मंगलवार को दिल्ली के गंगाराम में डाक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक बताया. जांच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला. मंगलवार को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी के बाद उनके हॉर्ट में एक स्टंट डाला. रामपुर में ही उन्हें सीने में जलन, दर्द, साँस लेने में तकलीफ़ की शिकायत हुई थी. फ़िलहाल आजम खान की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इटावा लोकसभा से सांसद रामशंकर कठेरिया ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव राजनीतिक रूप से हुई अपरिपक्व हैं और यदि वह समाजवादी पार्टी का भाजपा में विलय कर दें तो हम लोग माननीय प्रधानमंत्री से कहकर उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *