श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म धड़क के प्रमोशन में खासी बिजी हैं। दरअसल यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। प्रमोशन के दौरान ही जाह्नवी ने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाना शुरु किया तो सभी के कान खड़े हो गए।
जाह्नवी बता रहीं थीं कि बात उन दिनों की है जब वांटेड फिल्म की शूटिंग चल रही थी और वो पापा के साथ वांटेड के सेट पर गई हुई थीं। वहां मैंने देखा कि प्रभुदेवा गाने के डांस स्टेप पर रिहर्सल कर रहे थे, मैंने उन्हें बहुत देर तक गौर से देखा और फिर एक तरफ किनारे जाकर उनकी ही तरह डांस करने में मस्त हो गई।
उन्हें तो यह भी मालूम नहीं था कि सलमान उन्हें डांस करते हुए देख रहे हैं, जाह्नवी तब और भी सरप्राइज हो गईं जब सलमान ने उन्हें बुलाया और कहा कि सभी के सामने आओ और फिर डांस करो। सलमान का यह कहना था
बिना किसी हिचक के डांस करना शुरु कर दिया। उस समय जाह्नवी की उम्र महज 12 साल थी, अब वो पल याद करके जाह्नवी शर्मा जाती हैं। बहरहाल जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म धड़क को लेकर काफी उत्साहित हैं।