नई दिल्ली । RBI की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा से ठीक पहले रुपए में मजबूती देखी गई है। गुरुवार के कारोबार में दोपहर 12 बजे तक भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 65.08 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं आज रुपए भी डॉलर के मुकाबले 65 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 65.15 के स्तर पर बंद हुआ था।
रुपये की मजबूती से जुड़ी बड़ी बातें:
- ट्रेडर्स की मानें तो आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसलों से पहले निर्यातकों और बैंकों की ओर से ग्रीनबैग की ताजा बिक्री ने रुपए को मजबूती दी है।
- शुरुआती कारोबार में, वैश्विक इक्विटी मार्केट में रैली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही 1 फीसद का उछाल देखा गया।
- व्यापारियों ने कहा है कि विदेशों में कुछ अन्य मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजारों में शुरुआती लाभ ने रुपए को समर्थन दिया था।