देवा महादेवा की धरती बाराबंकी के लोगो की सेवा करने वाले को फिर मिला फिर इस्पात मंत्री पद का तोहफ़ा,बेनी प्रसाद वर्मा के बाद अब उनके खास रहे आरसीपी सिंह बने केंद्रीय मंत्री,पंडित राजनाथ शर्मा ने दी बधाई

Breaking News देश प्रदेश

देवा महादेवा की धरती बाराबंकी के लोगो की सेवा करने वाले को फिर मिला फिर इस्पात मंत्री पद का तोहफ़ा

बेनी प्रसाद वर्मा के बाद अब उनके खास रहे आरसीपी सिंह बने
केंद्रीय मंत्री,पंडित राजनाथ शर्मा ने दी बधाई

बाराबंकी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी, राज्यसभा सदस्य एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री मनोनीत किये जाने पर बाराबंकी की अवाम बहूत खुश है,गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।

श्री शर्मा ने बताया कि पटना के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश रहा। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने जनपद बाराबंकी में 90 के दशक में जिलाधिकारी के तौर पर लब्ध प्रतिष्ठ प्रशासक के रूप में ख्याति अर्जित की। लगभग साढ़े तीन साल के लंबे कार्यकाल में उन्होंने गरीबों और पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया। उनका एक ईमानदार राजनेता और कुशल प्रशासक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

श्री शर्मा ने कहा कि आरसीपी सिंह का बाराबंकी से बहुत पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। प्रशासक के बाद राजनेता के तौर पर उनकी छवि सख्त और दूरदर्शी फैसले लेने की रही है। अपने काम से ही अपनी पहचान बनायी। ईमानदार राजनेताओं और कुशल और कर्तव्यनिष्ठ प्रशासकों की इस अकाल-बेला में ‘कर्म ही पूजा’ मानने वाले आरसीपी सिंह युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बने रहेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि आज की समझौतापरस्त और अवसरवादी राजनीति व राजनेताओं के लिए उनका जीवन मिसाल है। उन्होंने सदैव पॉपुलिज्म की जगह अपने कर्तव्य, अपने सिद्धांतों और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी। अडिग, अविचल होकर उन्होंने अपना कर्तव्य पालन किया और राह में आने वाली हर चुनौती का सामना निडरतापूर्वक किया। किसी भी कीमत पर कभी भी समझौता नहीं किया। उनका भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री बनना जनपद बाराबंकी के लिए गौरव की बात है।

श्री शर्मा ने कहा कि आरसीपी सिंह ने प्रशासनिक सेवा में रहते हुए अपने दायित्यों का निर्वहन तन्मयता और ईमानदारी से किया। सेवानिवृति के बाद वे राज्यसभा के लिए चुने गए। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के बेशकीमती रत्न में से एक आरसीपी सिंह जी जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। सार्वजनिक जीवन में उनके उल्लेखनीय योगदान और राष्ट्र-सेवा अविस्मरणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *