लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से सावधान रहना होगा। रुट शानदार बल्लेबाज होने के अलावा आजकल गेंदबाजी भी करने लगे हैं। हाल ही में काउंटी क्रिकेट मेंरूट ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
इस काउंटी क्रिकेट में रूट ने सिर्फ 5 रन देकर लंकाशायर के चार विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर योर्कशायर ने लंकाशायर को 118 रनों से हराकर इस काउंटी सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की। रुट हालांकि बल्लेबाजी में नाकाम रहे और पहली पारी में 22 तथा दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गये।
ऐसे में रुट टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को भी हैरान कर सकते हैं। भारतीय टीम को अब उनकी बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी सर्तक रहना होगा क्योंकि जिस प्रकार वह स्पिन करने का अभ्यास कर रहे हैं उससे सापफ है कि वह गेंदबाजी को लेकर भी गंभीर हैं और टीम को ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहते हैं।