न्यूयार्क । क्विंस में अस्टोरिया के एक अपार्टमेंट में गोली लगने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी ने उनकी हत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में शव होने की सूचना पुलिस को रात करीब नौ बजे मिली। न्यूयार्क पुलिस विभाग के डिटेक्टिव प्रमुख डेर्मोट शिया ने बताया कि अपार्टमेंट से उन्हें दो महिलाओं, एक पुरूष और पांच वर्षीय एक बच्चे का शव मिला है। इनमें से चार लोगों को गोलियां लगी हैं, जबकि पुरूष का गला कटा हुआ पाया गया है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक बंदूक मिली है। अधिकारी अब भी अपार्टमेंट और उसके पीछे के हिस्से की तलाश कर रहे हैं। शिया ने बताया कि जांच अब भी प्रारंभिक चरण में है। हत्या और आत्महत्या दोनों की पहलुओं से इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि क्या सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।