मुंबई । अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साल अंत तक शादी कर सकते हैं। पिछले काफी समय से दोनो की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं। हाल ही में रणवीर ने फिलहाल अपने परिवार के साथ जहां रहते हैं, उस पॉश अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में दो फ्लोर खरीदें हैं।
जिसके बाद से ऐसी अटकलें हैं कि शादी के बाद दीपिका और रणवीर वहीं रहनेवाले हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसके लिए रेनॉवेशन का काम शुरू भी हो चुका है, जिसे खुद दीपिका अपने देखरेख में करवा रही हैं क्योंकि फिलहाल रणवीर अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। ऐसे बता दें रणवीर और दीपिका का एक बंग्ला गोवा में भी है।
फिल्मी गलियारों की मानें तो रणवीर फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग के बाद शादी के लिए लंबा ब्रेक ले सकते हैं। पिछले दिनों ऐसी अफवाह भी उड़ी थी कि मालदीव हॉलिडे के दौरान रणवीर और दीपिका ने सगाई कर ली है। जिस दौरान दोनों का परिवार साथ में था और फिर दीपिका के बर्थडे पर रणवीर ने शादी के लिए प्रपोज किया हालांकि रणवीर से जब शादी से जुड़े सवाल हाल में किए गए तो उन्होंने माना की शादी करके परिवार आगे बढ़ाने का प्लान उनका भी है, मगर फिलहाल वह अपनी फिल्मों की वजह से काफी व्यस्त चल रहे हैं।