बर्लिन । आर.बी लेपजिग के खेल निदेशक राल्फ रांगनिक जर्मनी के फुटबाल क्लब की पहली टीम को एक सीजन के लिए कोचिंग देंगे। लेपजिग के पूर्व मुख्य कोच राल्फ हासेनहुएट्टेल के अचानक टीम से चले जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।
रांगनिक एक बार फिर 2018-19 सीजन में खेल निदेशक और कोच के रूप में दोहरी जिम्मेदारी उठाएंगे। इसके बाद अगले सीजन में हॉफ्फेनहाइम से जुलियान नागेलसमान लेपजिग क्लब के कोच पद का कार्यभार संभालेंगे। लेपजिग के अध्यक्ष ओलविर मिंट्जलाफ ने कहा,
हमने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम किया है और सफल पथ पर आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन सुझाव देखा है। रांगनिक ने कहा, इस फैसले के बारे में हमने काफी सोचा था। हमने निर्णय लिया
कि मैं कोच पद का कार्यभार संभालूंगा और कोचिंग स्टॉफ की हर प्रकार से मदद करूंगा। क्लब ने घोषणा की है कि जेसे मार्च ने दो साल के लिए सहायक कोच की भूमिका के लिए हामी भर दी है।