रणबीर की आदत में है धोखा देना

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कभी भी किसी के साथ बंधकर नहीं रह सकते, क्योंकि उनकी आदत ही धोखा देने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस आशय की बात दीपिका पादुकोण ने कही है। आपको बतला दें कि बॉलीवुड में खूबसूरत कपल के तौर पर पहचाने बनाने वाले रणबीर कपूर और दीप‍िका पादुकोण की राहें कुछ साल पहले ही जुदा-जुदा हो चुकी हैं।

इस ब्रेकअप के कारणों की जब बात करते हैं तो पाते हैं कि कहीं न कहीं दोनों के बीच अंडरस्टेंडिंग का न होना रहा, लेकिन ब्रेकअप का ज‍िम्मेदार कौन था इसका खुलासा दीप‍िका करती हैं तो बताती हैं कि ‘मैंने तो उसे रंगे हाथों पकड़ा था, यही वो वक्त था जब सारे इमोशन भूलकर अलग होने का फैसला किया।’

मतलब साफ है कि रणबीर के धोखे से आहत दीपिका ने ही अपना अलग रास्ता चुन लिया। दीपिका का कहना है कि ‘मेरे लिए किसी से पर्सनल होना सिर्फ फिज‍िकली रिलेशन नहीं है। मुझे लगता है इसके लिए भावनाओं का आपस में जुड़ना जरूरी होता है। ऐसा मैं सोचती हूं, सबकी सोच अलग होती है।’ ऐसे में दीपिका ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि ‘जब मैं रिलेशन में थी

तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि वो धोखा दे रहा है। मैं तो खुद इस बात को जानती थी लेकिन उसे मेरे सामने र‍िश्ते की भीख मांगते देखकर मैंने उसे एक और मौका द‍िया, लेकिन बावजूद इसके आखिरकार मैंने उसे रंगे हाथों ही पकड़ लिया और सब खत्म हो गया।’ इस तरह दीपिका की मानें तो रणबीर धोखा देने वाला व्यक्ति है

और वह किसी से बंधकर नहीं रह सकता है। आपको बतला दें कि दस साल पहले दीपिका और रणबीर फिल्म ऐ हसीनों के दौरान करीब आए थे और दोनों में इतनी अच्छी दोस्ती थी कि दीपिका ने तो रणबीर के नाम का टैटू तक बनवाया था। बहरहाल अब दोनों के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top