यह सच है कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के हौसले इन दिनों आसमान छू रहे हैं, लेकिन मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ भी काफी सुर्खियों में है। अब चूंकि करण ने ‘तख्त’ के पोस्टर के साथ इस फिल्म की स्टार कास्ट का भी पिछले दिनों खुलासा कर दिया, तो इसके चर्चे तो होना ही होना है।
आपको बतला दें कि मल्टीस्टारर इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे अनेक दमदार कलाकार हैं। यहां हम फिल्म में काम कर रहे लोगों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी बात कर रहे हैं जिन्हें मौका मिला और उन्होंने गवां दिया।
खबरों के मुताबिक मुगलकाल आधारित ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में करण जौहर एक्टर रणबीर कपूर को भी कास्ट करना चाहते थे, लेकिन चूंकि इसमें पहले से रणवीर सिंह थे अत: उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। सूत्र तो यह भी कहते हैं कि करण जौहर ने फिल्म ‘तख्त’ की कहानी रणबीर कपूर को पढ़वाई थी जो कि उन्हें बेहद पसंद आई थी।
बताया जाता है कि फिल्म में करण ने रणबीर को रणवीर सिंह के भाई का रोल अदा करने को कहा तो उन्होंने फिल्म करने से ही मना कर दिया। अब यह अलग बात है कि खुद रणबीर कपूर इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन कयास लगाने वाले तो यही कह रहे हैं
कि इसकी मुख्य वजह दीपिका पादुकोण हैं, क्योंकि रणबीर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें मौजूदा रणवीर सिंह के साथ काम नहीं करना हैं। अब जबकि रणवीर और दीपिका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं, तो अफवाह कहें या सच्चाई यह तो होना ही था।