चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता राज्य के तीन स्क्वाश खिलाडिय़ों को 30-30 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पदक विजेता दीपिका पल्लीकल कार्तिक, जोशना चिनप्पा और सुनयना कुरूविला के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
उन्होंने दीपिका और जोशना को अपना दूसरा पदक जीतने के लिए भी बधाई भी दी। इन्होंने टीम स्पर्धा से पहले व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी कांस्य पदक अपने नाम किए थे। तीन खिलाडिय़ों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा,
‘‘महिला स्क्वाश टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने की आपकी शानदार उपलब्धि के लिए आपको दिल से बधाई देता हूं।