इन्दौर । जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन द्वारा सीनियर व जूनियर वर्ग की पहली राज्य स्तरीय स्पर्धा 13 से 15 जुलाई तक एम.बी. खालसा कॉलेज में आयोजित की जा रही है।
जिला मिनी गोल्फ एसो. के सीईओ सिकंदर कुरील ने बताया कि पहली राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन मिनी गोल्फ एसो. म.प्र. के तत्वावधान में हो रहा है इस स्पर्धा में म.प्र. के 20 जिलों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। टीमों के आवास एवं भोजन व्यवस्था जिला मिनी गोल्फ एसो. द्वारा की जा रही है।
स्पर्धा में टीम, एकल, युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले पुरुष व महिला दोनों वर्गों में खेले जाएंगे। स्पर्धा का शुभारंभ शाम 5 बजे एसो. के अध्यक्ष रमेश मेंदोला के आतिथ्य में होगा। स्पर्धा में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. सूरज यवतीकर व सहसचिव डॉ. प्रदीप तलवलकर उपस्थित रहेंगे।