इन्दौर । मिनी गोल्फ स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़ियों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए टीम वर्ग का खिताब अपने नाम किया। दूसरा स्थान मंदसौर तथा तीसरा सीहोर व देवास को संयुक्त रूप से मिला।
खालसा स्कूल में खेली गई इस स्पर्धा के व्यक्तिगत मुकाबलों के विभिन्न वर्गों में दीपिका पटेल, विनिता तिवारी, प्रियंका पाल, पिंकी गांधरे, अतुल गौर, अमित शर्मा, भानुप्रताप, हर्ष श्रीबाथो, कुलदीप राठौर, वेदांत मोघे, अनव अर्थवा,
आकाश चर्तुवेदी ने पहला स्थान अर्जित किया। वहीं प्रियंका बघेल, नीतेश, आकाश रायकवार, योगेन्द्र पाटीदार, संजय मकवाना, हरीश बागी, दिव्या द्वितीय स्थान पर रहे। स्पर्धा के पुरस्कार म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, एमआईसी सदस्य चन्दूराव शिंदे, हरीश डागुर, सूरज यवतीकर, प्रदीप तलवरकर के आतिथ्य में वितरित किए गए।
इस अवसर पर गुरनाम सिंह धालीवाल, नवीन कुमार सैनी, नीतेश अग्रवाल, विवेक मोघे व अनिल श्रीवास्तव मौजूद थे। स्मृति चिन्ह विशाल राय, विश्वास खेर, मिलिंद दर्प, प्रभात त्रिपाठी, नीलू गौड़ व सचिन कस्तूरे ने वितरित किए। संचालन सिकंदर कुरील ने किया तथा आभार कौशल शिवरे ने माना।