अदब की सरजमी के हर दिल अजीज सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, संत समागम,इंटीग्रल यूनिवर्सिटी समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री संत समागम व हरिश्चंद्र जयंती समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी रक्षा मंत्री कल ह‍िस्‍सा लेंगे।

(तस्वीर अंबर फाउंडेशन के चेयरमैन और पूर्व मिस्टर यूपी वफा अब्बास के साथ फाइल फोटो)
तहलका टुडे टीम

लखनऊ,राजधानी से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को प्रातः 11:25 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वह सीधे महर्षि यूनिवर्सिटी, आइआइएम रोड के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित संत समागम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे।गुरुवार शाम को 5:15 साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत वापस कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे।

अगले दिन 13 जनवरी को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रातः 11:00 बजे सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत यूनिवर्सिटी से दोपहर 12 बजे कालिदास मार्ग आवास जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे तिलक नगर कॉलोनी में जाटव समाज के साथ आयोजित चाय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे सांय 4:35 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here