परिवार परामर्श केंद के जन्म दाता जो अब पूरे प्रदेश में लागू,ड्रग माफियो के खात्मे के अभियान के तहत टिकरा तक पैदल मार्च ,वक़्फ़ और सरकारी ज़मीनो को भु माफियो के पेट से निकालकर बचाने में अहम योगदान करने वाले आईपीएस रघुबीर लाल एडीजी सुरक्षा की नई जिम्मेदारी
तहलका टुडे टीम
लखनऊ:प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे केंद्र में तैनात रहे यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी रघुबीर लाल को बुधवार को नई तैनाती दे दी गई है. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बनाया गया है. रघुबीर लाल वर्ष 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी है. इस बाबत डीजीपी मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं. रघुबीर लाल बाराबंकी में परिवार परामर्श केंद के जन्म दाता है जो पूरे प्रदेश में लागू है,उनका ड्रग माफियो के खिलाफ अभियान टिकरा तक पैदल मार्च ,वक़्फ़ और सरकारी ज़मीनो को भु माफियो के पेट से निकालकर बचाने में अहम योगदान रहा है,
लखनऊ में बसपा सरकार में पहली बार सृजित हुए एसएसपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रह चुके हैं.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर आईपीएस रघुबीर लाल को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया था. वापसी के दूसरे ही दिन उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.