बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रेस 3’ ईद के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में बताया जा रहा है कि ‘रेस 3’ की रिलीज के दौरान ही अभिनेता आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘लवरात्रि’ का टीजर भी रिलीज किया जा रहा है।
दरअसल सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘लवरात्रि’ के साथ आयुष शर्मा और वारिना हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी है जिसकी शुरुआत नवरात्रि के शुभ अवसर से होता हुआ नजर आता है। आपको बतलाते चलें कि लवरात्रि को लेकर विवाद भी हो गया था और कुछ हिंदू संगठन ने इसका विरोध करते हुए अनेक जगह फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए।
बहरहाल यदि बात करें रेस 3 की तो यह इसके निर्माताओं का दावा है कि फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंपलीट पैकेज साबित होने वाली है। वैसे भी फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं तो धूम और धमाल तो मचाएगी ही। इस प्रकार रेस 3 के रिलीज पर आयुष शर्मा की लवरात्रि का टीजर रिलीज होने से यह बात साफ हो गई है कि कनेक्शन तो है और वह भी बहुत गहरा।