गोरखपुर : अपने आपको मुगल वंश के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज बताने वाले याकूब हबीबउद्दीन तुसी राम मंदिर निर्माण में भाजपा के सहयोगी दलों से मदद लेने की बात कही है।
तुसी ने गोरखपुर में कहा,‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनेक ई-मेल भेजकर राम मंदिर के निर्माण के लिये आग्रह किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अगर भाजपा इस सिलसिले में कोई पहल करने में नाकाम रहती है तो मैं मंदिर निर्माण के लिये उसके सहयोगी दलों की मदद लूंगा।’
याकूब हबीबउद्दीन तुसी ने दावा किया कि वह मुगल खानदान के वंशज हैं और उनके इस दावे को वर्ष 2002 में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। तुसी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने शंकराचार्य स्वरूपानन्द से सम्पर्क किया था।