नैरोबी : पूर्व विश्व हॉफ मैराथन चैम्पियन और केन्या के दिग्गज पॉल टेरगट के साथी पॉल कोएच का निधन हो गया। कोएच 49 साल के थे। उनका सोमवार को निधन हुआ। केन्या की ट्रैक एंड फील्ड महासंघ ने इसकी जानकारी बुधवार को दी।
केन्या के ट्रैक एंड फील्ड महासंघ ने कोएच के संबंध में अन्य जानकारियां जारी नहीं की हैं। एथलेटिक्स महासंघ ने कहा, कोएच एक महान क्रॉस कंट्री और रोड-रेसिंग एथलीट थे।
कोएच ने 1998 में ज्यूरिख ने विश्व हॉफ मैराथन जीती थी। इसके अलावा, उन्होंने 1997 में 10,000 मीटर में सबसे तेजी से दौड़ने वाले तीसरे एथलीट बने थे। उन्हें रजत पदक हासिल हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी कोएच के निधन पर शोक जताया है। वह केन्या की एथलेटिक्स महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे।