लंदन । भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या भारत लौटना चाहते हैं। खबरों के अनुसार माल्या को इस बात का डर सता रहा है कि अगर वह भारत नहीं लौटे तो उन्हें अपनी सारी संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है। संसद से पारित नए कानून के तहत एक बार भगोड़े अपराधियों की संपत्ति जब्त हो जाएगी,
तो उसे दोबारा छुड़ाया नहीं जा सकेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक माल्या की 13,500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सील की है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा माल्या की लगभग सारी प्रॉपर्टी सील कर दी गई है। सील की गई प्रापर्टी को दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता है।
विजय माल्या इन संपत्तियों पर दोबारा कब्जा हासिल करने के लिए नए रास्ते की तलाश में हैं। अधिकारी के मुताबिक, माल्या पिछले दो माह से भारत आने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विजय माल्या की ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज़ हो गई हैं।
पिछले दिनों विजय माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ भारतीय जेलों की खराब स्थिति का हवाला देते हुए याचिका लगाई थी। विजय माल्या ने कोर्ट में दलील दी थी कि आर्थर रोड जेल के हालात काफी खराब हैं। उन्होंने कहा था कि वहां जेल में ठीक तरीके से रोशनी नहीं आती और वहां कई बार मानवाधिकारों का उल्लंघन भी होता है।