पीएम मोदी एवं भाजपा पर जमकर बरसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,किसानों का क्या करेंगे भला चौकीदार निकले चोर: बघेल, कांग्रेस के सत्ता में आने पर ही होगा किसानों का कल्याण,किसान नौजवान स्वाभिमान रैली में उमड़ी भीड़,तनुज ने लहलहायी पीएल पुनिया की दुनिया

Breaking News Latest Article देश प्रदेश

कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया)

बाराबंकी। जुमलेबाजी से किसी का हित नहीं होता वे लोग किसानों का भला क्या करेंगे जिन्होंने कहा था कि हम जागरूक चैकीदार हैं जबकि सत्य यह है कि किसानों और नौजवानों से झूठे वादे करने वाले चौकीदार ही चोर निकल गये। उक्त बात कांग्रेस के युवा नेता तनुज पुनिया के आयोजन एवं राज्यसभा सांसद डा पीएल पुनिया के संयोजन में आयोजित किसान नौजवान स्वाभिमान रैली में बाराबंकी के जीआईसी मैदान में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कही।

बाराबंकी के सभी प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों एवं महापुरूषों को प्रणाम करने के उपरान्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशारा साधा। उन्होंने कहा कि देश में किसानों के साथ भाजपा की सरकार ने केवल झूठे वायदे किये हैं। जबकि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारे बनी वहां पर स्वामीनाथन की रिपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए हमारी सरकारों ने किसानों का वास्तविक कल्याण किया। बघेल ने कहा आज छत्तीसगढ़ में किसानों का धान 2500 रूपये कुन्तल खरीदा जा रहा है। पांच एकड़ वाले किसानों को 56 लाख करोड़ की सौगात दी गयी। जबकि 15 लाख देने का सपना दिखाने वाले भाजपा के लोगों ने किसानों के साथ भद्दा मजाक कर डाला। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह पांच सौ रूपये देने की बात कही गयी जिसका पूरा हिसाब किताब प्रति सदस्य किसान को तीन या चार रूपये ही मिलेगा। भाजपा सरकार ने अन्न दाताओं को विकलांगों व निराश्रितों से नीचे लाकर खड़ा कर दिया। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में 1700 किसानों की 4200 एकड़ भूमि उन्हें वापस कर दी जिसे पूर्व की भाजपा सरकार ने टाटा कम्पनी को दे दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान 2019 का चुनाव तनुज पुनिया के लिए अपने के स्वयं मुद्दे पर लड़ें।
भूपेश बघेल ने किसानों का आवाह्न किया कि वह संगठित हो क्योंकि ऐसा होने पर ही सरकार किसानों के हिसाब से चलेगी। उन्होंने चुटकी ली कि कर्जमाफी का जुमला फैलाया गया और किसानों के 5 से 10 रूपये तक माफ किये गये जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों की 30 हजार से लेकर 30 लाख तक के कर्जे को माफ कर दिया। भूपेश यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि दस लाख का सूट पहनने वाले फकीर किसानों व नौजवानों का भला नहीं कर सकते। यह काम तो हमारे नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने पर एवं कांग्रेस सरकार बनने पर ही कर सकते हैं।उन्होंने एक नारा दिया कि ‘‘पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से’’। श्री बघेल ने कहा कि किसानों का भला वो क्या करेंगे जो चौकीदार का दावा करते हुए स्वयं चोर निकल गये। कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी आदि के विचारों को आगे बढ़ाया। ऐसे में अब जरूरी है आजादी की लड़ाई के समय अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले लोगों से अब हम सभी को लड़ना होगा क्योंकि देश संकट में है, किसान संकट में है ।नौजवान व आवाम भी संकट में है। उन्होंने डा पीएल पुनिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुनिया जी का साथ मिला और राहुल जी का आर्शीवाद मिला तो छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा सरकार को 15 सीटों पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश में संगठित लूट हो रही है। संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ चुकी हैं। ऐसे में आप सभी बाराबंकी से देश को बचाने की मुहिम को प्रारम्भ करें और 2019 के चुनाव में तनुज पुनिया को भारी मतों से विजयी बनायें। इस मौके पर रैली को सांसद डाॅ0 पीएल पुनिया, प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री जतिन प्रसाद, नसीब पठान, एपी गौतम आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा व सफल संचालन सरजू शर्मा ने किया।

मोदी की फसल को चरवा डालेंगे किसान: प्रमोद
बाराबंकी। किसान नौजवान स्वाभीमान रैली में बोलते हुए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज मोदी और योगी जी की सरकार में छुट्टा सांड़ किसानों की फसलों को चरवा रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में किसान भी मोदी की फसल को चरवाकर उन्हें सत्ता से साफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के परिजनों को तीन रूपये के हिसाब से जुमला राशि देने की एवज में यूरिया खाद की बोरी से पांच किलो खाद ही कम कर दी गयी। यही नहीं जुमलेबाजों ने सनातन धर्म से भी मजाक कर डाला और अर्धकुम्भ को कुम्भ बना डाला।

????????????????????????????????
*मतदाताओं को फंसाने की जुगत: संजय सिंह*
बाराबंकी। राज्यसभा सांसद अमेठी के राजा संजय सिंह ने कहा कि देश में गुजरात माॅडल नहीं गुजराती माॅडल लागू है। जो बजट प्रस्तुत किया गया वह मतदाताओं को लुभाने के लिए नहीं बल्कि उन्हें फंसाने के लिए प्रस्तुत किया गया। जनता इनकी असलियत समझ चुकी है।

????????????????????????
विजेता सेनापति हैं बघेल: पुनिया
बाराबंकी। राज्यसभा सांसद डाॅ0 पीएल पुनिया ने बाराबंकी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत विजेता सेनापति के रूप में किया। उन्होंने कहा कि बघेल जी जो शंखनाद करने बाराबंकी आज पहुंचे हैं इसकी गूंज पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि किसानी करने वाले किसान नेता बघेल जी आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं यह गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बघेल जी ने किसानों के लिए जिस तरह से कार्य किये हैं उसका उदाहरण पूरे देश में नहीं मिल सकता।

????????????????????????????
तनुज ने जताया आभार
बाराबंकी। युवा कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने उपस्थित भारी भीड़ का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा एवं भाजपा के स्थानीय सांसद पर जमकर कटाक्ष किये। तनुज ने सभी कांग्रेसजनों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी के सहयोग से ही 2019 के लोकसभा महासमर को कांग्रेस भारी मतों से जितेगी।

????????????????????????
भाजपा पर बरसे सपा बसपा से दूरी
बाराबंकी। किसान नौजवान स्वाभिमान रैली में आज कांग्रेस के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल सहित सभी वरिष्ठ नेता भाजपा पर जमकर बरसे। प्रत्येक वक्ता ने मोदी एवं योगी पर जमकर निशाना साधा लेकिन सपा एवं बसपा को शायद ही किसी ने छुआ। जाहिर था कि कांग्रेस रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव में भाजपा से ही दो-दो हाथ करने पर अडिग है।

????????????????????
प्रियंका के रिश्तेदार बने कांग्रेसी
बाराबंकी। रैली में आज डाॅ पीएल पुनिया एवं सभी कांगे्रसजनों की उपस्थिति में जिले के विनोद रावत भाजपा छोड़कर अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गये। कांग्रेसियों ने बताया कि विनोद रावत भाजपा सांसद प्रियंका रावत के रिश्तेदार नन्दोई हैं।

????????????????
खूब जुटी भीड़, चहके कांग्रेसी
बाराबंकी। बाराबंकी जिले के जीआईसी मैदान में आज कांग्रेस की रैली में इस कदर जनसैलाब उमड़ा जिसे देखकर कांग्रेसी स्वयं चकित रह गये। विपक्षी दरबारों में खूफिया सूत्रों की खबरे उलझने पैदा करती रहीं। मैदान में जो कुर्सियां डलवाई गई थीं उससे कहीं ज्यादा लोग रैली में उमड़े दिखायी पड़े। भीड़ को देखकर पीएल पुनिया एवं तनुज पुनिया सहित सभी के चेहरे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जबकि भूपेश बघेल को कुर्मी बाहुल्य बाराबंकी में लाकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के सजातियों को लुभाने का सफल कारनामा भी कर डाला। इस मौके पर प्रमुख रूप से शक्ति सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, केसी श्रीवास्तव, सियाराम यादव, दीपक तिवारी, सरवर अली, सिकन्दर अब्बास रिजवी, इरफान कुरैशी, दीपक सिंह रैकवार, शबनम वारसी, अमित कुमार, विजय पाल गौतम, कपिल देव वर्मा, अरशद, ज्ञानेश शुक्ला, हिसाम कादरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *