पुजारा का शानदार शतक, किन्तु मामूली बढ़त

Latest Article खेल खबर

साउथेंप्टन :  चेतेश्वर पुजारा के शानदार नाबाद शतक की बदौलत भारत ने साउथेंप्टन टेस्ट मैच में पहली पारी में 27 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली है। पुजारा एक छोर पर टिके रहे और 132 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अतिरिक्त कप्तान कोहली का प्रदर्शन ही थोड़ा बहुत संतोषप्रद रहा उन्होंने 46 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज आज भी पहले दो टेस्ट मैचों की तरह फ्लॉप ही रहे।

कल इंग्लैंड को 246 के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारत की बल्लेबाजी कुछ कमाल दिखाएगी, लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की एक तरह से कमर ही तोड़ दी। एक छोर पर पुजारा के टिके रहने के कारण भारत अपनी पहली पारी में 273 रन बनाने में कामयाब रहा.

ओपनिंग जोड़ी ज्यादा नहीं टिक सकी शिखर धवन 23 और लोकेश राहुल 19 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार बने। कोई भी बड़ी साझेदारी भारत नहीं कर पाया। निरंतर विकेट गिरते रहे, कप्तान कोहली का विकेट गिरने के बाद अन्य बल्लेबाज भी टिकक्कर नहीं खेल सके।

मोइन अली ने 16 ओवर में 63 रन देकर 5 विकेट लिए. दूसरे सफल गेंदबाज ब्रॉड रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके। खेल के दूसरे दिन ही 10 विकेट गिरने से इस टेस्ट मैच का परिणाम निकलना भी तय हो गया है। देखना है चौथी पारी में भारत को कितना लक्ष्य मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *