बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं से दुर्व्यहार पर सांसद प्रियंका रावत का चढ़ा पारा कहा होश में रहे अधिकारी ये सब अब बर्दाश्त नही होगा

बाराबंकी

बाराबंकी : बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं से दुर्व्यहार पर सांसद प्रियंका रावत का आज पारा चढ़ गया कहा होश में रहे अधिकारी ये सब अब बर्दाश्त नही होगा।

लखैचा चौराहे पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में टेटेपुर प्रकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रियंका सिंह रावत से थाना सतरिख की अभ्रद कार्यशैली की शिकायत पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने प्रकरण की जांच कराने का निर्देश देते हुए न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं की शिकायत से नाराज सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार न करने की सख्त हिदायत दी। चौपाल कार्यक्रम का आयोजन विनय विश्वकर्मा, जगत वर्मा ने किया। सांसद प्रियंका सिंह रावत रविवार को अपने कार्यक्रम के तहत बरेठिया, सफेदाबाद में डॉ0 अवधेश वर्मा द्वारा आयेजित चौपाल कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद से रेलवे क्रांसिग न होने से क्षेत्रवासियों के आवागमन की समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस सम्बंध में तत्काल रेलवे प्रशासन से वार्ता कर समस्या के निस्तारण करायेगी। इस दौरान सांसद छोटी पुरवा में प्रधान प्रतिनिधि जयकरन वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपस्थित ग्रामीण एवं कार्यकर्ता बंधुओं के बीच संवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याओ के निस्तारण पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता ने सांसद को पुष्प देकर सम्मानित किया वही महिलाओं सांसद को मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख संग्राम वर्मा, डॉ0 अवधेश, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसरन मौर्य, बिन्द्रा प्रसाद वर्मा मौजूद रहे। सांसद ने आगामी 16 अप्रैल को जीआईसी ऑडीटोरियम में आयोजित होने वाले भव्य समरसता कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम के उपरान्त सांसद ने ग्राम पंचायत इस्माईल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह द्वारा निर्मित 540 मीटर खड़ण्जा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रमेश चन्द्रा, सेक्टर संयोजक सिपहिया लखन कुमार, बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा उमेश रावत, समीर दीक्षित, केशव यादव सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *