बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले करीब एक साल से निक जोनस के साथ रिश्तों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह अलग बात है कि अभी तक उन्होंने निक के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। बावजूद इसके प्रियंका और निक की दोस्ती के चर्चे तो साल 2017 से जारी हैं।
आपको याद हो अगर तो बतला दें कि इसका खुलासा तब हुआ जब वे मेट गाला में एकसाथ नजर आए थे। तभी से प्रियंका और निक जहां कहीं भी एक साथ नजर आ जाते हैं। यही नहीं बल्कि अपने-अपने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे के लिए ये खूब पोस्ट करते देखे जाते हैं। बावजूद इसके सार्वजनिक तौर पर इस जोड़ी ने कभी कोई बात रिलेशनशिप को लेकर नहीं कही है।
अब यह अलग बात है कि प्रियंका ने निक के भारत दौरे को लेकर जो कहा उससे अंदाजा लगाया जाने लगा है कि यह दोस्ती नहीं बल्कि उससे आगे की सीढ़ी है, जिसे दोनों अभी बतलाना नहीं चाहते हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान प्रियंका से निक के भारत दौरे के बारे में पूछा गया तो प्रियंका ने कहा कि ‘अभी तो हम एक-दूसरे को जान-पहचान रहे हैं और मुझे लगता है कि उनके लिए यह बहुत अच्छा अनुभव रहा।’
यही नहीं बल्कि प्रियंका ने यह भी कहा कि ‘जैसा कि उन्होंने अनुभव शेयर किया उससे तो मुझे यही लगता है कि उन्होंने बहुत एंजॉय किया।’ प्रियंका के शब्दों में निक काफी रोमांटिक हैं। खास बात यह है कि निक जब भारत आए तो उन्होंने प्रियंका के परिवार से मुलाकात की और साथ साथ गोवा भी गए। ऐसे में सभी को यह लगने लगा है कि बहुत जल्द यह जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है, बस इंतजार है तो दोनों ओर से सार्वजनिक घोषणा करने का।