अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सलमान के साथ फिल्म भारत में काम करने से मना करके सभी को चौंका ही दिया था, ऐसे में खबर आ रही है कि प्रियंका ने जिस हॉलीवुड फिल्म के लिए भारत को छोड़ा अब वह भी ठंडे बस्ते में चली गई है। यही नहीं उनका हॉलीवुड सीरियल भी अब खत्म हो चुका है। ऐसे में प्रियंकाको दोहरा झटका लगता दिख रहा है।
आपको बतला दें कि प्रियंका ने हॉलीवुड फिल्म ‘काउबॉय निन्जा वाइकिंग’ साइन की थी। इसमें वो जाने-माने हॉलीवुड कलाकार क्रिस प्रैट के साथ नजर आने वाली हैं, लेकिन खबर यह है कि ‘प्रियंका की यह फिल्म लंबे समय के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। प्रोड्यूसर्स (यूनिवर्सल फिल्म) ने रिलीज कलेंडर से फिल्म का नाम भी हटा दिया है। इसका अर्थ यह हुआ कि ‘काउबॉय निन्जा वाइकिंग’ की शूटिंग हाल-फिलहाल में तो शुरु होने वाली नहीं है।
पहले यह फिल्म 28 जून 2019 में रिलीज होने वाली थी।’ यह अलग बात है कि यह फिल्म देर-सबेर पर्दे पर आ ही जाएगी क्योंकि इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, सिर्फ डेट आगे बढ़ाने की बात कही गई है। फिलहाल तो यही कहा जा रहा है कि प्रियंका ने जहां सलमान जैसे सफल हीरो की फिल्म ‘भारत’ छोड़कर गलती की तो वहीं उन्हें अब हॉलीवुड फिल्म के लिए भी इंतजार करना पड़ेगा।
बहरहाल अब फिर से प्रियंका और उनके बॉयफ्रेंड निक जोनस की शादी के चर्चे आम हो चले हैं और बताया जा रहा है कि वो सिंतबर में शादी कर सकते हैं। फिलहाल प्रियंका सोनाली बोस की स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इससे पहले प्रियंका ने दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ की शूटिंग पूरी कर ली है और इसमें वो रेबेल विल्सन की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।