जकार्ता । भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन पुरुषों की 69 किलोग्राम (वेल्टर वेट) स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मनोज को किर्गिस्तान के अब्दुर्खमन अब्दुर्खमानोव ने 5-0 से हराया।
राष्ट्रमंडल खेलों में इस साल इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज को तीनों राउंड में किर्गिस्तान के मुक्केबाज की तेजी के आगे कमजोर देखा गया।
मनोज ने हालांकि, तीनों राउंड में अब्दुर्खमन को बराबरी की टक्कर दी। अपने लेफ्ट जैब और हुक का इस्तेमाल कर पहले राउंड में उन्होंने 10-9 से बढ़त ली।
बाकी दो राउंड अब्दुर्खमन के नाम रहे। किर्गिस्तान के मुक्केबाज ने मनोज का खेल समझकर मनोज के वार से बचने के लिए कवर-अप और ब्लॉकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपने जैब और अपर कट से उन्हें 10-9, 10-9 से हराकर जीत हासिल की।