योगी सरकार का एक सालः सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को उसी जमीन का पट्टा

उत्तर प्रदेश प्रदेश राजनीति राज्य लखनऊ

लखनऊ । गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली अप्रत्याशित हार और अगले साल होने वाले लोकसभा के आम चुनाव का असर सरकार के पहले सालगिरह के जश्न में भी दिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कई लोकलुभावन घोषणाएं की। उन्होंने साधारण मिट्टी से रायल्टी खत्म करते हुए किसानों को जहां बड़ी राहत दी, वहीं सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को इसी जमीन का पट्टा देने का एलान भी किया।

प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर सोमवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा साधारण मिट्टी के प्रयोग में आमजन को आ रही कठिनाइयों को देखते हुए रायल्टी खत्म करने का फैसला लिया गया है। पुलिस या अन्य को इसकी जांच करने का अधिकार नहीं होगा। अगर कोई ऐसा करता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भट्ठा मालिक अगर ईंट के दाम कम करते हैं तो उनसे भी मिट्टी पर रायल्टी नहीं ली जाएगी।

सार्वजनिक जमीन से नहीं उजाड़े जाएंगे गरीब : योगी ने कहा कि एंटी भू माफिया अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा। सत्ता के संरक्षण और शह पर जिन लोगों ने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है, उनको कब्जा छोड़ना होगा लेकिन, किसी गरीब ने ऐसी जमीन पर कच्चा-पक्का घर बना लिया है तो उसे उजाड़ा नहीं जाएगा। वह जमीन संबंधित व्यक्ति को पट्टा कर दी जाएगी। किस जिले के डीएम कितने पट्टे करते हैं, इसे मैं खुद देखूंगा। बेहतर हो कि ऐसे पट्टे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता से दिये जाएं।

चार लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी : योगी ने कहा कि सरकार 64 विभागों में चार लाख पदों पर नियुक्तियां जल्द ही करने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में सरकारी पदों पर नियुक्ति की यह सबसे बड़ी योजना है। इसके तहत खंड विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, लेखपाल, आरक्षी, उप निरीक्षक, अवर अभियंता आदि हर स्तर के पदों को भरा जा सकेगा।

भ्रष्टाचार रोकने के लिए ‘एंटी करप्शन पोर्टल

सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘एंटी करप्शन पोर्टल भी सोमवार से शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से संबंधित आडियो-वीडियो अपलोड कर सकेगा। ऐसी शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में आम आदमी को ताकतवर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के पंद्रह साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार इतना अधिक बढ़ गया था कि इस तरह का कदम उठाना जरूरी है।

और भव्य होगी काशी की देव दीपावली

विकास के साथ सरकार अपने ङ्क्षहदुत्व के एजेंडे पर इस साल भी कायम रहेगी। अयोध्या के दीपोत्सव, ब्रज के रंगोत्सव के साथ सरकार अब काशी में देव दीपावली को और भव्य तरीके से मनाएगी। चित्रकूट के संकीर्तन का भी भव्य तरीके से आयोजन होगा। इसी क्रम में कुंभ में ‘मल्टी मीडिया डिजिटल म्यूजियम की स्थापना जिसमें देवासुर संग्राम से लेकर कुंभ का सारा इतिहास होगा। अयोध्या में प्रस्तावित रामकथा संग्रहालय में पूरा रामचरित मानस जीवंत होगा।

सरकार की अन्य घोषणाएं

-10 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान।

-हर मंडल मुख्यालय पर डाइविंग प्रशिक्षण केंद्र।

-अगले साल मार्च तक चरणबद्ध तरीकों से सभी तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय दो लेन से, जिला मुख्यालय चार लेन की सड़कों से और 1500 से अधिक गांव संपर्क मार्ग से जुड़ेंगे।

-प्रदेश की जो सड़कें अन्य प्रदेशों से जुड़ती हैं, उन सभी 54 मार्गों का 1333 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण।

-35 महीने में पनकी पावर हाउस की क्षमता का विस्तार।

-80 लाख परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और 62 हजार मजरों का विद्युतीकरण।

-1 करोड़ 75 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण।

-ड्रिप इरीगेशन से बढ़ाई जाएगी 55 हजार हेक्टेअर भूमि का सिंचाई क्षमता

-आलू किसानों के हित के लिए आलू किसान बोर्ड और दो सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना।

-आगरा, मेरठ और कानपुर मेटो के लिए सरकार देगी 33 हजार करोड़ रुपये।

-बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा में अप्रैल से एनसीइआरटी पाठ्य़क्रम

-हर जिले में एक आदर्श नगर पंचायत।

-बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के लिए दो हजार करोड़ रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *