प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अकीदत की सौपी चादर,25 को जाएंगे मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर अजमेर शरीफ

Breaking News ज़रा हटके देश प्रदेश

 केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने  संवाददाताओं को बताया, ‘प्रधानमंत्री जी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर दरगाह पर चादरपोशी के लिए हमें चादर सौंपी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छठी बार अजमेर में ख्वाजा साहब के दरगाह पर चादरपोशी की जाएगी। ‘

तहलका टुडे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स पर दरगाह में चादरपोशी के लिए शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में शिवाष्टमंडल को चादर सौंपी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह में चादरपोशी के लिए एक चादर सौंपी।’ मीनक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाद में संवाददाताओं को बताया, ‘प्रधानमंत्री जी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के मौके पर दरगाह पर चादरपोशी के लिए हमें चादर सौंपी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छठी बार अजमेर में ख्वाजा साहब के दरगाह पर चादरपोशी की जाएगी। ‘
उन्होंने बताया, ‘वह 25 फरवरी को चादरपोशी के लिए जाएंगे।’ नकवी ने बताया कि प्रधानमंत्री से इस अवसर पर एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की और आधे घंटे की यह मुलाकात खुशनुमा और अनौपचारिक माहौल में हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली की कामना करते हुए एक संदेश भी दिया है।
अलीगढ़ मुस्लिम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। तारिक मंसूर, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के सज्जादा नशीन सैय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयदजादान के सदर सैयद मोईन हुसैन के अलावा शेखजादा अब्दुल जरी चिश्ती, भारत इस्लामिक कल्चर सेंटर के सिराजुद्दीन कुरैशी, इस्लाम खान, कुरैशी, कुरैशी कुतुबुद्दीन, सभी धर्म एकता परिषद के मुफ्ती समुन काशमी, लेफ्टिनेंट जनरल रेजचर अता हसनैन, सेव वक्फ इंडिया के रिजवान मुस्तफा आदि मौजूद थे।
दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के सज्जादा नशीन सैय्यद नसीरूद्दीन चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादरपोशी के लिए चादर सौंपी है और इसके साथ एक संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *