पत्रकार सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव का डेंगू का सही हुआ इलाज तो मिली जज़ा,जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए चयनित

Breaking News Latest Article Trending News Viral News ज़रा हटके प्रदेश बाराबंकी लखनऊ

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी:भारत सरकार द्वारा सतत व सघन परिक्षण / निरीक्षण के उपरान्त जिला चिकित्सालय पुरूष बाराबंकी को राष्ट्रीय पुरस्कार – NQAS(NATIONAL QUALITY ASSURANCE STANDARD) में चयनित किया गया है जिसमें 82% स्कोर प्राप्त हुआ है जिसमें जिला अस्पता जा रही चिकित्सा सुविधायें व उपलब्धता- सर्विस प्रोविन्स, मरीज के अधिकार, इनपुट मैनपावर, पोट सर्विसेस, क्वालिटी मैनेजमेंट प्राडिकम, इन्फेन्शन कन्ट्रोल, क्लीनिकल सर्विसेस 12 विभाग इमरजेंसी (ट्रामा सेन्टर) ओ०पी०डी० /आई०पी०डी० एन०आर०सी०, फार्मासी, ब्लड बैंक, पैथोलाजी, रेडियोलाजी, पीडियाट्रिक, आक्जिलारी किचन मेडिकल रिकार्ड जनरल एडमिस्ट्रेशन, आपरेशन थियेटर । इन विभागो (आठ) एडमिन ऑफ कर्न्सन के ऊपर असेसमेन्ट किया गया है।

अपर सचिव मिशन निदेशक रोली सिंह ने प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र भेजकर जिला महिला हॉस्पिटल ललितपुर ,झांसी की पीएचसी और बाराबंकी का जिला अस्पताल की जांच कर रिपोर्ट भेजा है।

मालूम हो अक्टूबर के महीने में दिवाली के दिन डेंगू के बुखार से पीड़ित पत्रकार उमेश चंद्र श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था , जहा डॉक्टरों की मशक्कत और मेहनत से एक हफ्ते बाद अपने आवास पहुंचे थे,उसी दिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिला हॉस्पिटल आकार मुआयना किया था,जिसको लेकर अफरा तफरीह का माहौल था,सीएमएस ने घबराकर छुट्टी ले ली थी,लेकिन एहसान का बदला एहसान से देते हुए सदाचारी और उनके मित्रो की कलम चली,और नतीजा आज सामने आ गया।
जिला हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सम्मान से नवाजनें का फरमान जारी हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *