बाराबंकी में पत्रकारो पर हुए दुराचारी लाला रंजीत के ज़ुल्म की कहानी और धमकी से माँ की दर्दनाक मौत का हादसा अभी ज़हनों से छटा भी नही था कि गाज़ियाबाद में बेटी के सामने मारी गयी पत्रकार विक्रम जोशी को गोली से हुई आज मौत,बनी चर्चा

Breaking News Latest Article Trending News खेल खबर ज़रा हटके देश बाराबंकी लखनऊ

प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक रिज़वान मुस्तफ़ा ने Cm योगी आदित्यनाथ से 50 लाख और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने और दोषियो पर रासुका लगाने की किया मांग 

तहलका टुडे टीम
गाज़ियाबाद/बाराबंकी -गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके भाई अनिकेत के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें सुबह चार बजे इसकी जानकारी दी। विक्रम ने बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बदमाशों ने सोमवार देर रात उनके सिर में गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस ने अबतक 9 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।
विक्रम को गंभीर हालात में यूपी के गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हादसे के वक़्त विक्रम के साथ उस समय उनकी बेटियां भी मौजूद थीं। पत्रकार पर हुए हमले के बाद पीड़ित लड़की ने अपने साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर बयान भी दिया था। उसने बताया था कि कैसे आरोपी आते-जाते परेशान करते थे। उधर, पुलिस ने 16 जुलाई को पत्रकार की भांजी के साथ छेड़छाड़ मामले में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला हुआ तब उनकी दो बेटियां भी बाइक पर सवार थीं। बड़ी बेटी के मुताबिक, पापा बाइक चला रहे थे। इसी दौरान जब बाइक सड़क पर आई तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और बाइक गिरा दी। जब पापा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे लोग पापा को मारने लगे। इस दौरान कार के पास ले जाकर एक हमलावर ने उनको गोली मार दी। इसके बाद हमला करने वाले फरार हो गए। इस घटना में परिजन की तरफ से 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घायल पत्रकार विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने बताया कि तीन दिन पहले आरोपी युवकों ने उनकी भांजी पर अश्लील फब्तियां कसी थी, जिसको लेकर मारपीट भी हुई थी। भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की बाबत रिपोर्ट विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी युवक लगातार धमकी दे रहे थे। मुकदमा होने के 3 दिन बाद तक उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
इसी का नतीजा था कि उन्होंने विक्रम को घेरकर गोली मार दी।
विजय नगर में युवक विक्रम को गोली मारने की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें युवक अपने बच्चों के साथ सड़क पर पैदल जाता दिखाई दे रहा है। तभी आधा दर्जन युवक बाइक से आते है और उसे घेर लेते है फिर उसके साथ मारपीट करते है। इसी दौरान एक युवक पिस्टल निकाल कर उसे सर में गोली मार देता है, जिसके बाद पत्रकार सड़क पर गिर पड़ता है। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं। घटना बीती रात तकरीबन साढे 10 बजे हुई। घटना के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पत्रकार की मौत पर प्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक रिज़वान मुस्तफ़ा ने Cm योगी से 50 लाख और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर दोषियो पर रासुका लगाने की मांग की हैं।

मालूम हो कुछ माह पूर्व यूपी के ही बाराबंकी की कोतवाली में दर्ज एक हिस्ट्रीशीटर लाला रंजीत ने एक पुराने धमकी के मुकदमे में गवाही अपने पक्ष में कराने के लिए साज़िश रचकर 3 पत्रकारों के खिलाफ कोतवाली में फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया और उनके कार्यालयों का खुलेआम सामान लूट ले गये।

यही नही उनके घर पर गुंडो को भेजकर माँ को धमकाया भी था इसकी शिकायत भी हुई थी लेकिन पुलिस ने माफिया के काकस के दबाव के चलते कोई भी FIr नही दर्ज की थी,इसी धमकी से ग़मज़दा माँ  का 28 अप्रैल को अचानक निधन हो गया।
ये बात लोगो के जेहन में अभी महफूज़ थी की ये गाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की गुंडो ने हत्या कर दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *