तहलका टुडे टीम
बाराबंकी:दुराचारियों से जंग लड़ने वाले तहलका टुडे के पत्रकार सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव को ड़ेंगू हो गया है,कई दिन से बुखार से पीड़ित थे,आज अचानक चक्कर खाकर घर पर गिर गए,तत्काल उन्हें पत्रकार मोहम्मद वसीक और अनिल यादव ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया जहाँ जांच में प्लेट्लेट्स 35 हज़ार निकले तत्काल डॉ कुशवाहा और सीएमएस बृजेश कुमार ने उन्हें ड़ेंगू वार्ड में एडमिट कराया ।
मालूम हो सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव जाने माने पत्रकार है,और पूरी ज़िंदगी सत्यनिष्ठा ईमानदारी से गुज़ाराने के साथ लोगों की हमदर्दी और माफियाओ और जालिमो के खिलाफ लड़कर मज़लूमो को बचाने की तपस्या इनकी ज़िंदगी का मक़सद रहा है,
इनके बीमार पढ़ने से लोगो की शिफ़ा के लिए दुआ निकल रही है,
आप सबसे गुज़ारिश है कि आप सब इस सदाचारी नेक पत्रकार की सेहत के लिए ईश्वर से ज़रूर दुआ करे,नेक इंसानों की दुआएं ईश्वर के यहाँ खाली नही जाती।
हॉस्पिटल में आने जाने वालों का सिलसिला जारी है।