पतंजलि उतरा डेयरी बाजार में, मदर डेयरी बोली उसकी बिक्री नहीं होगी प्रभावित

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की पंतजलि डेयरी बाजार में उतर गई है। वहीं मदर डेयरी ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धा के लिए अपने गाय के दूध की कीमत नहीं घटाएगी। कंपनी ने यह बयान पतंजलि समूह द्वारा सस्ते दाम वाले गाय के दूध के साथ डेयरी बाजार में कदम रखने पर दिया।

दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन लगभग सात लाख लीटर गाय का दूध बेचने वाली मदर डेयरी के अनुसार पतंजलि के डेयरी बाजार में उतरने से कंपनी की बिक्री की मात्रा प्रभावित नहीं होगी।

पतंजलि ने अपने गाय के दूध की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर रखी है, जबकि मदर डेयरी के इस दूध की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर है। मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौगत मित्रा ने कहा कि हम प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं।

पतंजलि समूह के डेयरी बाजार में उतरने से गाय के दूध क्षेत्र के आकार में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, इससे किसानों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था की भी सहायता होगी। कंपनी द्वारा गाय के दूध के दाम में कटौती करने की बात पर उन्होंने कहा कि हम न अपने गाय के दूध की कीमत बढ़ाएंगे न घटाएंगे।

पिछले सप्ताह बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने गाय के दूध व दूध-आधारित डेयरी उत्पादों को लांच कर गाय के दूध क्षेत्र में कदम रखा था। पतंजलि ने वित्त वर्ष 2020 के लिए एक हजार करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य बनाया है। इसके अलावा अमूल व पराग मिल्क ने भी दिल्ली-एनसीआर में अपने उत्पादों की सूची में गाय के दूध को जोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top